इंटरनेशनल डेस्क। हाई हील पहन कर आम सड़कों पर चलना मुश्किल होता है ऐसे में कोई एक तार या पहाड़ चढऩे का चैलेंज दे दे तो जान आफत में आयी समझो…। लेकिन यह चैलेंज कई टेक्सास की ऑस्टिन की फेथ डिकी के लिए मुश्किल नहीं था। उन्होंने इस मुश्किल चैलेंज को भी बड़ी आसानी से न केवल स्वीकार किया बल्कि पूरा भी करके दिखाया।
ऑस्टिन की फेथ डिकी ने तीन इंच की हील पहनकर इस चैलेंज को जीतकर दिखाया है। दरअसल चेक गणराज्य के ओस्त्रोव में 25 वर्षीय फेथ हर साल वुमेन्स हाईलाइन मीटिंग प्रतियोगिता आयोजित करती हैं। इस स्टंट में उनका साथ 27 वर्षीय बासिया सोबांस्का और 26 वर्षीय इला ओस्ट्रोस्का ने भी दिया।
दिमाग को शांत रखना पड़ता है
फेथ एक पेशेवर हाईलाइनर (ऊंचाई पर रस्सी पर चलने का करतब दिखाने वाली) हैं। अपने ताजा स्टंट के बारे में वह कहती हैं, अब तक हील के जूते पहनकर इस स्टंट को किसी ने नहीं किया था। मैंने सोचा मैं ही करके देखती हूं। हाईलाइन के अपने शौक के बारे में वह कहती हैं कि इस करतब में डर से उबर कर दिमाग को शांत रखना काफी चुनौती भरा होता है।