
स्पेशल डेस्क। दीपावली आ गई है। घर तो चमक रहा है लेकिन चेहरे से नूर गायब है। रही कही कसर घर के काम को करने में निकल गई। अब तो मुरझाया सा चेहरा लेकर ही दीपावली मनानी होगी। यही सोच रहीं हैं न आप? पर चेहरे की रंगत वापिस लाने के बारे में क्या सोचना है? क्यों न इस दीपावली घरेलू तरीकों से ही अपने चेहरे की रौनक वापिस लायी जाए? जानिए ब्यूटी एक्सपर्ट क्या सजेस्ट कर रहीं हैं आपके लिए…
0 तुलसी की ताजी पत्तियों को गुलाब जल के साथ पीसकर चुटकी भर हल्दी और कपूर मिलाकर चेहरे पर लगाएं कुछ ही दिनों में चेहरा निखरा और दाग धब्बों से रहित हो जाएगा।
0 मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और हल्दी पाउडर को गुलाबजल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। अगर आपकी स्किन सामान्य है, तो चंदन पाडर की जगह बादाम का पाउडर मिला सकती हैं।
0 बेसन में थोडा सा हल्दी पाउडर और कच्चा दूध मिलाएं। इसे नहाने से पहले चेहरे और बदन पर लें। गरमी में इस पैक में 1 नींबू का रस और सदिज़्यों में 1 बडा चम्मच मलाई मिला सकती हैं। इसके इस्तेमाल से मृत स्किन निकल जाएगी और आप फ्रेश महसूस करेंगी।
0 ठण्डे दूध की आधा चम्मच मलाई में नींबू के रस की चार-पांच बंूदे मिला लें और पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाकर हल्की मालिश करें, इससे झुर्रियों से मुक्ति मिलती है।
0 रात को कुछ बादाम दूध में भिगोकर रखें। सुबह छिलका उतारकर इन्हें बारीक पीस लें फिर इसमें एक चम्मच संतरे का रस डालकर लेप की तरह चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
0 संतरे के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें। इसमें थोडी सी मुलातानी मिट्टी और बेसन मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें चेहरा चमकता, दमकता नजर आएगा।
0 आलू के रस में चंदन का पाउडर मिलाकर चेहरे पर मलें। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर ठण्डे पानी से चेहरा धो लें, कुछ दिनों में लोग चेहरे की तारीफ करते नजर आएंगे।
Aapki Chhaya Hindi News Portal