Home => All News => एग्रीकल्चर में है शानदार करियर

एग्रीकल्चर में है शानदार करियर

Career counselor's advice0 मैं 12वीं की छात्रा हूं और फिजिक्स, कैमिस्ट्री तथा बायोलॉजी मेरे विषय हैं। मैं आगे एग्रीकल्चर में पढ़ाई करना चाहती हूं।मुझे इस क्षेत्र में क्या पढ़ाई करनी होगी और दिल्ली में कौन-कौन से कॉलेज संबंधित कोर्स ऑफर करते हैं?
– दि इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च, पूना, नई दिल्ली, ऑल इंडिया एंट्रेन्स एग्जामिनेशन आयोजित करता है। इसमें 15 प्रतिशत सीटें स्टेट एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज और सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज के लिए होती हैं। इसके लिए योग्यता पीसीबीएम में 60 प्रतिशत एग्रीगेट अंकों के साथ 10+2 पास होना है। एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन कोर्स दिल्ली में कोई कॉलेज ऑफर नहीं करता, पर हरियाणा, पंजाब और यूपी में ऐसे कई एग्रीकल्चरल कॉलेज हैं। इस क्षेत्र में एमएससी करने के लिए जरूरी नहीं कि आप बीएससी ऑनर्स करें। दि सेंटर ऑफ एग्रीकल्चर, अलीगढ़, राजा बलवंत सिंह कॉलेज, आगरा और इंस्टीटय़ूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, मेरठ एग्रीकल्चर में बीएससी और एमएससी, दोनों कोर्स ऑफर करते हैं।

0 मैंने 12वीं नॉन मेडिकल स्ट्रीम से की है। कुछ लोग मुझे यह सलाह दे रहे हैं कि मुझे एमबीए करनी चाहिए और कुछ सलाह दे रहे हैं कि मुझे एमसीए करनी चाहिए। आप सही राह चुनने के लिए मेरा पथ-प्रदर्शन करें।
– अगर आप यह महसूस करते हैं कि आप तकनीकी रूप से प्रशिक्षित व्यक्तित्व हैं और कंप्यूटर व आईटी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आप को अपने क्षेत्र में ही अडिग रहना चाहिए और एमसीए करनी चाहिए। यह आप के लिए लाभदायक होगा। यदि आप मैनेजेरियल भूमिका निभाना चाहते हैं तो एमबीए की राह पकड़ें। लेकिन अपनी तकनीकी क्षमता का प्रयोग किए बिना मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। इसके बावजूद अगर आप आईटी इंडस्ट्री और इसकी प्रोग्रामिंग प्रक्रिया के काम को करने में खुश नहीं हैं तो ऐसे कुछ अच्छे संस्थान हैं, जहां से आप एमबीए कर सकते हैं।

0 मैं एमए मनोविज्ञान के प्रथम वर्ष का छात्र हूं और एक करियर काउंसलर बनना चाहता हूं। मैं क्या करूं, बताएं?
– करियर काउंसलिंग में उन लोगों से दो-चार होना होता है, जो करियर के संबंध में निर्णय लेना चाहते हैं या विषय का चयन करना चाहते हैं या अपना करियर बदलना चाहते हैं आदि। मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर करने के बाद इसके लिए किसी अन्य औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती, पर यह आप के लिए लाभदायक रहेगा यदि आप मास्टर डिग्री के बाद काउंसलिंग एंड गाइडेंस में डिप्लोमा करें। काउंसलिंग एंड गाइडेंस पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा ऑफर करने वाले कुछ संस्थान इस प्रकार हैं-
– यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास
– पंजाब यूनिवर्सिटी
– नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी), दिल्ली
– साइकोलॉजी ऑफ एजुकेशन, ब्यूरो ऑफ एजुकेशन, इलाहाबाद
– डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड साइकोलॉजी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *