Home => All News => सबसे बुजुर्ग दंपति ने पूरे किए शादी के 90 साल

सबसे बुजुर्ग दंपति ने पूरे किए शादी के 90 साल

Elderly couple

नेशनल डेस्क। साथ जीवन गुजारते हुए एक दो साल हो जाएं तो खुदा की खैर है। इसके बाद भी प्यार बच जाए तो लोग 25 या 50 साल जी जाते हैं। लेकिन ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के पति-पत्नी ने हाल ही में अपनी शादी की 90वीं सालगिरह मनाई है। उन्हें दुनिया के सबसे बुजुर्ग शादीशुदा दंपति में से एक माना जाता है। करम और करतारी चंद की उम्र क्रमश: 110 और 103 साल है। भारत पर ब्रिटिश शासन के दौरान 11 दिसंबर 1925 को उनकी शादी पारंपरिक पंजाबी समारोह में हुई थी और वे अपनी शादी के 40 साल बाद इंग्लैण्ड चले गए थे।

वरदान से कम नहीं हमसफर का साथ

करम अपने साथ को भगवान का वरदान मानते हैं। इंग्लैण्ड के वेस्ट यार्कशायर में रहने वाले इस दंपति के 8 बच्चे, 27 पोते-पोतियां और 23 पड़ पोते-पोतियां हैं। यह बुजुर्ग जोड़ा अपने सबसे छोटे बेटे पाल, उसकी पत्नी के साथ रहता है।

शादी का मतलब समझौता

पाल कहते हैं कि शादी का मतलब समझौता है। मैंने अपने जीवन में माता पिता को कभी बहस करते नहीं देखा। मेरे माता-पिता का इतना लंबा वैवाहिक जीवन इसलिए रहा है क्योंकि वे तनाव मुक्त और खुश रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *