हॉलीवुड डेस्क। हॉलीवुड में हॉट बनने की कोशिश करना थकाने वाला काम है। यह कहना है अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर का, 40 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा है कि हर समय शीर्ष पर बने रहना असंभव है। हॉट होना मन की एक अवस्था है।
यह एक उर्जा है। जब आप प्रेरित कर रहे हैं तब आप हॉट हैं। अभिनेत्री ने कहा कि ए-सूची में रहना या एक हॉट बॉडी होने का मतलब हॉट होना नहीं होता है। ‘चार्ली एन्जल्स’ की अभिनेत्री ने कहा कि वर्तमान में लेना डनहम, एमी सचुमेर, लुइस सीके जैसी हस्तियां हॉट हैं।
बैरीमोर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को इस बात का जल्द से जल्द एहसास हो जाना चाहिए कि प्रसिद्धि अस्थायी होती है।
Aapki Chhaya Hindi News Portal