
जब मेहमान घर में आने वाले हों तो सोचना पडता है कि आज उन्हें क्या स्पेशल खिलाया जाए. कई बार लोग आॅनलाइन आॅर्डर करना ही बेहतर समझते हैं. पर आज हम आपको ऐसी रेसिपी बता रहेे हैं, जिसका स्वाद चखते ही मेहमान आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. यह रेसिपी है मूंग चीज कचौड़ी की.
सामग्री
गेहूं का आटा- 1/2 कप
मैदा- 1/2 कप
ओट्स- 1/4 कप
तेल- 2 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
मसाले के लिए
अंकुरित मूंग उबली हुई- 1 कप
उबली हुई शकरकंदी- 1/2 कप
मोजरेला चीज- 1/4 कप
नमक- स्वादानुसार
चिली फ्लेक्स-1 छोटा चम्मच
मिक्स्ड हब्र्स- 1 छोटा चम्मच
तेल- तलने के लिए
बनाने की विधि
मूंग चीज कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले कचौड़ी के आटे की सभी चीज गेहूं का आटा, मैदा, ओट्स, नमक और तेल मिलाकर गूंद लीजिए. अंकुरित मूंग, शकरकंदी, चिली फ्लेक्स, मिक्स हब्र्स और नमक डालकर मिक्स करें और बॉल्स बनाए. बॉल्स के बीच में थोड़ा-सा मोजरेला चीज भी डालें. आटे से मीडियम आकार की पूरी बेल लें.बीच में स्र्टंफग बॉल्स रखकर चारों कोनों को सील कर कचौड़ी का आकार दें. कड़ाही में तेल गर्म करें और कचौड़ी को सुनहरा होने तक दोनों ओर से तल लें. धनिया-पुदीना की चटनी के साथ पेश करें.
Aapki Chhaya Hindi News Portal