Home => All News => भारतीय परिधान को दें कमाल का मॉडर्न टच

भारतीय परिधान को दें कमाल का मॉडर्न टच

ट्रेडिशनल ड्रेस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं. आपने देखा होगा कि हमारी दादी—नानियों और मम्मी अलमारी में भरे सारे कपडे धीरे—धीरे करके दोबारा चलन में आ रहे हैं. बस उन्हें थोडा मॉर्डन टच दे दिया गया है. यदि आप भी इंडियन ट्रेडिशनल वेयर की दीवानी है और चाहती हैं कि उन्हें कुछ मॉर्डन टच देकर कैरी किया जाए तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है.

लगभग हर त्यौहार और शादी-बारात आदि के मौके पर हम अपनी फेवरेट इंडियन ड्रेस पहनते हैं. एक ही आउटफिट हर पार्टी में नहीं जमता. ऐसे में बार बार ड्रेस खरीदने और अपनी बार्डरोब को भरने से अच्छा है कि पुरानी ड्रेस को नए ट्विस्ट और एक्पेर्मेंट्स के साथ पहना जाए. फैशन की खासियत यही कहलाती है. यहां नियमों को तोडना बनाने से ज्यादा आसान है. बस ज़रूरत होती है थोड़ी सी समझ, ज़रूरी चीज़ों और सही मार्गदर्शन की. इस काम में हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं.

saari

साड़ी के साथ ट्राई करें क्रॉप-टॉप
लड़कियों को अलग अलग स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट पहनना बेहद पसंद होता है. इन्हें कॉलेज, ऑफिस और पार्टी में भी पहना जा सकता है. आप अक्सर इसके साथ साड़ी स्टाइल के टॉप या टी-शर्ट ट्राई करें तो इस बार लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप्ड टॉप (cropped top) ट्राई करके देखें. आप इस क्रॉप टॉप को साड़ी के ब्लाउज़ के साथ भी रिप्लेस कर सकती हैं. बस साड़ी के साथ इसे कॉम्बिनेशन के ​हिसाब से कैरी कीजिए और देखिए कमाल का लुक आएगा. यदि साड़ी को कैरी करना अटपटा लग रहा है तो उसका स्कर्ट बनवाएं तो बहुत मुश्किल काम नहीं है. इसे फलोरल स्टाइल के अलावा एलाइन पैटर्न में भी डिजाइन करवाया जा सकता है.

dhoti

धोती के साथ करें ये एक्सपेरिमेंट
धोती पेंट और धोती स्कर्ट हर सीज़न में हिट रहते हैं. आपको बस अपने पुराने केरसैट (corset) या ब्लाउज़ टॉप के साथ टीम-अप करके अपने लुक में ये कामाल का प्लस फैक्टर डालना है. इतना कहने से आपको खुद महसूस होगा कि लुक कुछ हटकर है. यदि और कुछ नया करने के मूड में हैं तो धोती पर सूट के साथ पहनी गई पुरानी जैकेट का कॉम्बीनेशन बनाएं. इसके साथ दुपप्पटे की जरूरत नहीं है. बस हाथ में कुछ ब्रेसलेट और पैरों में मोजडी लुक कम्पलीट कर देगी.

lanhga

लहंगे के साथ पाम टॉप
ट्रेडिश्लन ड्रेस पहनने के लिए किसी फैमली फंग्शन से बेहतर और कैंन सी जगह हो सकती है, लेकिन ऐसे में एक डाउट रहता है कि आप इस भाग-दौड़ में ट्रेडिशनल इंडियन वीयर के साथ दुपट्टा और ड्रेस कैसे संभालेंगी. तो ऐसे में आपके लिए कमाल का ऑप्शन है पाम टॉप. लहंगे या लहंगा स्कर्ट के साथ इसे कैरी करने पर ये कमाल का कूल लुक देता है.

lanhga

लाइट वेट लहंगा स्कर्ट
आमतौर पर लड़कियां अपने लाइट वेट लहंगे या लॉन्ग स्कर्ट के साथ आप हमेशा लाइट वर्क दुपट्टा कैरी करती हैं या फिर दुपट्टा डालती ही नहीं हैं. लेकिन इस बार आप लीग से हटकर इसमें थोड़े चेंज कर सकती हैं और अपने लुक को धमाकेदार बना सकती हैँ. बस आपको इस बार एक हैवी डिजाइनर या ट्रेडिशनल वर्क दुपट्टे को इस ड्रेस के साथ कैरी करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *