करियर डेस्क। 12वीं के रिजल्ट आ जाने के बाद स्टूडेंट्स के सामने एक बड़ा चैलेंज सामने आया है। यह चैलेंज है अपना करियर चुनने का। किस स्ट्रीम को चुनें, कहां एडमिशन लें, कैसे अप्लाई करें, आगे स्कोप क्या हैं? इस तरह के कई सवालों के जवाब के साथ एनबीटी आपके लिए लाया है एक वन स्टॉप सॉल्यूशन। एक ऐसी वेबसाइट जो आपको न सिर्फ दिल्ली के कॉलेजों में एडमिशन की लेटेस्ट न्यूज देगी बल्कि सभी तरह के कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी भी देगी। planetcampus.nbt.in में क्या है खास-
एप्टिट्यूड टेस्ट
प्लैनेट कैंपेस का एप्टिट्यूड टेस्ट दूसरे टेस्टों से अलग है। रीडर्स इसे गंभीरता से ले इसलिए इसके लिए नॉमिनल चार्जेस भी लिए जा रहे हैं। इस टेस्ट को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहले हिस्से में 199 रुपये में स्पेशल डिजाइन एप्टिट्यूड टेस्ट है। दूसरे में 499 रुपये में स्पेशल डिजाइन एप्टिट्यूड टेस्ट और साथ में काउंसलिंग सेशन भी है। करियर गाइडेंस और काउंसलिंग के लिए जाने से पहले एप्टिट्यूड टेस्ट देना जरूरी है। यह गाइडेंस स्टूडेंट्स के एप्टिट्यूड टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर दी जाएगी।
बेस्ट काउंसलर्स से मिलने का मौका
करियर संबंधित काउंसलिंग के लिए इस वेबसाइट पर देश के सबसे बड़े एक्सपट्र्स एक साथ मौजूद हैं। उनसे सवाल किए जा सकते हैं और अपने करियर से जुड़ी सभी दिक्कतों को आसानी से दूर किया जा सकता है। यहां पर जानी मानी काउंसिलर परवीन मल्होत्रा, यशोधरा अरोड़ा, निधि प्रसाद, जतिन चावला, जुबिन मल्होत्रा मौजूद हैं। यहां पर इनसे अपॉइंटमेंट लिया जा सकता हैं।
नोटिस बोर्ड पर मिलेगी हर जानकारी
डीयू, आईपी यूनिवर्सिटी, जेएनयू और जामिया मिल्लिया इस्लामिया समेत दिल्ली-एनसीआर की एडमिशन से संबंधित सभी तरह की लेटेस्ट जानकारियों से आप यहां पर रूबरू हो सकते हैं। वेबसाइट पर नोटिस बोर्ड के नाम से आ रहे इस सेक्शन पर दिल्ली में एजुकेशन की सभी न्यूज देखी जा सकती है।
कौन सा करियर रहेगा बेहतर?
दिल्ली यूनिवर्सिटी और अन्य सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में चल रहे सभी तरह की कोर्स की जानकारी यहां से प्राप्त की जा सकती है। अपने ब्राइट फ्यूचर के लिए स्टूडेंट्स को कौन सा कोर्स चुने और इस कोर्स का क्या स्कोप है, कौन सा कॉलेज किस कोर्स के लिए सबसे बेहतर है और इसमें किस तरह से एडमिशन लिया जाए। इस तरह की सभी जानकारियों को वेबसाइट पर करियर सेक्शन में देखा जा सकता है।
और भी है बहुत कुछ
स्टडी अब्रॉड के नाम से इस सेक्शन में विदेश में पढऩे की पूरी जानकारी दी गई है। इसमें मुख्य तौर पर यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर, यूके, न्यूजीलैंड और चीन में पढ़ाई कर अपना करियर बनाने के लिए सभी तरह की जानकारी दी हुई है। दिल्ली के सभी कॉलेजों की जानकारी भी यहां से प्राप्त की जा सकती है।