करियर डेस्क। घरेलू पर्यटन में वृद्धि होने की वजह से एडवेंचर स्पोट्र्स के पेशेवरों की मांग में भी कई गुना का इजाफा हुआ है। इसके अलावा नेशनल जियोग्राफिक, डिस्कवरी, एएक्सएन और एनिमल प्लेनेट जैसे चैनल सामान्य यात्राओं की बजाए रोमांच से भरपूर यात्राओं पर जाने वाले पर्यटकों को विशेष लाभ भी मुहैया कराते हैं।
क्यों खास है यह करियर
इसे एक्शन स्पोटर््स, ऐग्रो स्पोर्ट्स और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है। इसके दायरे में वह गतिविधियां (खेल संबंधी) शामिल होती हैं, जिनमें बड़े खतरे अंतर्निहित होते हैं। इन गतिविधियों में गति, उच्च स्तर के शारीरिक दमखम और विशेष कौशल की दरकार होती है।
ये हैं स्टेज
एअर स्पोर्ट्स : बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग, स्काई डाइविंग और स्काई सर्फिंग आदि।
लैंड स्पोर्ट्स : रॉक क्लाइम्बिंग, स्केट बोडिज़्ग, माउंटेन बाइकिंग, स्कीइंग और ट्रैकिंग आदि।
वाटर स्पोर्ट्स : स्कूबा डाइविंग, व्हाइट वाटर राफ्टिंग, कायकिंग, केनोइंग, क्िलफ डाइविंग और याट रेसिंग आदि।
रोजगार के मौके
एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में सबसे ज्यादा रोजगार एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनियां देती हैं। हालांकि इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों के पास काम में बदलाव करके भी रोजगार और अपनी पेशेवर रुचि को बरकरार रखने का विकल्प होता है। वह स्कूलों के साथ मिलकर छात्रों के लिए आउटडोर एजुकेशन प्रोग्राम संचालित कर सकते हैं, तो पर्सनल ट्रेनर और कैजुअल टूर गाइड के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा वह अपनी निजी एडवेंचर स्पोट्र्स कंपनी भी शुरू कर सकते हैं।
संबंधित संस्थान
हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीटय़ूट, दार्जिलिंग
नेहरू इंस्टीटय़ूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी
जवाहर इंस्टीटय़ूट ऑफ माउंटेनियरिंग, जम्मू और कश्मीर
विंटर स्पोट्र्स स्कीइंग सेंटर, कुल्लू
रीजनल माउंटेनियरिंग सेंटर, मैक्लोडगंज
हिमालयन एडवेंचर इंस्टीटय़ूट, मसूरी