Home => All News => दिव्यांगों के लिए एग्जाम देना हुआ आसान, सीबीएसई ने दी सुविधाएं

दिव्यांगों के लिए एग्जाम देना हुआ आसान, सीबीएसई ने दी सुविधाएं

exam

करियर डेस्क। दिव्यांगों के लिए परीक्षा में आने वाली मुश्किलों का हल सीबीएसई ने निकाला है। सीबीएसई आईआईटी और जेईई की परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट को एग्जाम के लिए अतिरिक्त एक घंटे का समय देगी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) और एनआईटी समेत देश के नामी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई (मेन) में इस बार दिव्यांग कैंडीडेट्स को प्रश्नपत्र हल करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा।

ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम
सीबीएसई ने कहा है कि 40 फीसदी या उससे अधिक दिव्यांग कैंडीडेट्स को प्रश्नपत्र हल करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जेईई मेन ऑफलाइन परीक्षा 3 अप्रैल और ऑनलाइन परीक्षा 9 और 10 अप्रैल को होगी। इसके अलावा 40 फीसदी या उससे अधिक अक्षम कैंडीडेट्स को परीक्षा कक्ष में रीडर (सहायक) भी उपलब्ध कराया जाएगा।

एक दिन पहले मिलिए रीडर से
इसके लिए कैंडीडेट्स को केंद्र अधीक्षक को आवेदन करना होगा। आवेदकों को रीडर से परीक्षा से एक दिन पहले मिलने की अनुमति दी जाएगी ताकि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी व रीडर में तालमेल बना रहे।

डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड जेईई(मेन) की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गए है। कैंडीडेट्स को अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक ऑन लिंक, जेईई मेन एडमिट कार्ड 2016 पर जाना होगा, फिर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरना होगा, जो कि पहले मिल चुका है। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा। डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें और एग्जाम और उसके बाद भी अपने पार सुरक्षित रखें।

वेबसाइट से मिलेगी एक्नोलेजमेंट स्लिप
जेईई (मेन) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एक्नोलेजमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले जेईई (मेन) की वेबसाइट ttp://jeemain.nic.in/webinfo/Public/Home.aspx पर जाना होगा। मुख्य पेज पर ही डाउनलोड एक्नोलेजमेंट पेज का लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद अभ्यथीज़् को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। उसके बाद इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लिया जा सकता है। सीबीएसई के अनुसार दाखिले के समय एक्नोलेजमेंट स्लिप की जरूरत पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *