वास्तु डेस्क। सारे गुण है, कोई दोष नहीं फिर भी ऐसा क्यों होता है कि शादी में अड़चने आती रहतीं हैं। पहले लड़का पसंद नहीं आता और आ जाए तो परिवार में समस्या आ जाती है। उम्र ढलती जाती है और रिश्ते आने कम हो जाते हैं। यदि आप भी इन परेशानियों से गुजर रहीं हैं तो ये वास्तु टिप्स आपके जीवन की दिशा बदल सकते हैं। वास्तु एक्सपर्ट अर्पिता शास्त्री से जानिए विवाह की अड़चने दूर करने के वास्तु उपाय…
जब कोई लगाए मेंहदी
जब कोई अविवाहित कन्या किसी विवाह के अवसर पर जब दुल्हन को मेहंदी लगाई जाए तो कन्या भी उसमें से कुछ मेहंदी अपने हाथ पर लगा ले। अगर यह मेहंदी स्वयं दुल्हन के हाथ से लगवाए तो इसका फल अधिक उत्तम होता है। इस अवसर पर दुल्हन को नकद राशि या सौभाग्य-सूचक कोई उपहार अवश्य दें। उपहार काले रंग का कभी न दें। तो उसका विवाह शीघ्र होता है।
ऐसी करें बैठक व्यवस्था
युवक के परिजन जब कन्या के रिश्ते के लिए घर आएं तो उन्हें इस प्रकार बैठाएं कि उनका मुंह दरवाजे की ओर न हो। उन्हें इसके विपरीत बैठाएं ताकि उनका मुंह घर के अंदर की ओर हो। जिस स्थान पर वे बैठें वहां घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ ही परिवार के खुशी के लम्हों की तस्वीरें लगाएं। कहा जाता है कि रिश्ते के लिए आए ऐसे मेहमानों को पीले रंग की कोई मिठाई जरूर खिलानी चाहिए। इससे बात आगे बढ़ती है और विवाह सकुशल संपन्न होता है।
Aapki Chhaya Hindi News Portal