इंटरव्यू डेस्क। अपनी खूबसूरती और एक्ंिटग के दम पर लोगों के दिलों में बस चुकी करीना फिल्मों में जितनी पॉपुलर हैं वे प्रमोशन में उतनी ही पीछे रहती हैं। उन्ही से जानिए क्या है इसकी वजह
0 अभिनेत्री के तौर पर खुद को साबित करने के बाद भी फिल्म प्रोफेशन के मौकों पर कम दिखती हैं?
– मैं फिल्म शूट के लिए 40 घंटे तक खड़ी रह सकती हूं, पर प्रमोशनकरने से बचती हूं।मुझे पता है कि आज यह जरूरी काम हो गया है। लोग मुझसे अपेक्षा भी रखते हैं कि मैं रियलिटी शो में जाकर फिल्म प्रमोट करूं, पर मैं नहीं करती। मुझे लगता है कि इसके लिए हिम्मत चाहिए।
0 खुद को स्क्रीन पर देखकर कैसा लगता है?
– मैं अपनी फिल्में देखती ही नहीं हूं। काफी कम लोग जानते हैं कि जब मैं खुद को स्क्रीन पर देखती हूं तो मुझे गुस्सा आता है। मेरा परिवार जब मेरी फिल्म देखता है तो मां (बबीता) और बहन (करिश्मा कपूर) मुझे बताते हैं कि मेरा काम कैसा था। दरअसल, मैं दूसरों से कुछ अलग तरह से प्रतिक्रिया देती हूं। मैं कभी संतुष्ट नहीं होती।
0 इतने साल काम करने के बाद क्या आपको लगता है कि आप इंडस्ट्री में सफल रही हैं या आपको अभी और काफी दूर तक का सफर तय करना है?
– मैं कभी भी सफलता या विफलता को बहुत संजीदगी से नहीं लेती। मैं मेहनत से काम करने में यकीन करती हूं। लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं मुझे उसकी परवाह नहीं है। मैंने बचपन से इंडस्ट्री को देखा है। मुझे पता है कि यहां कुछ स्थायी नहीं है। केवल काम ही अंत तक याद किया जाता है।
0 क्या ये वाकई काफी मुश्किल होता है कि किसी बेहद करीबी को किसी कार्य के लिए मना किया जा सके?
हां, बेशक…ये काफी मुश्किल होता है। मेरे साथ ऐसा बहुत हुआ है। मैं इंडस्ट्री में 15-16 सालों से हूं। आप समझ सकते हैं। लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं। अब एक किसी खास जगह पर जाकर मुझे कुछ लगता है तो मैं मना कर देती हूं।