Home => All News => हनुमान जी की उपासना से दूर करें मंगल दोष

हनुमान जी की उपासना से दूर करें मंगल दोष

hanumanज्योतिष डेस्क। शादी में अड़चन हो या तरक्की में बाधा। कई बार कुंडली में मंगल दोष होने के कारण ऐसा होता है। ज्योतिष में मंगल दोष दूर करने के अलग-अलग प्रावधान हैं। लेकिन सबसे सीधा समाधान श्री हनुमान जी की उपासना है। मंगलवार के दिन मंगल दोष शांति का विशेष महत्व है, लेकिन किसी कारणवश आप मंगलदोष शांति के लिए मंगल पूजा या आराधना करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं तो हम यहां बता रहे हैं, एक सरल उपाय जिसे अपनाना आसान और असरदार है।

मंगल दोष शांति का उपाय है
हनुमानजी भी रूद्र यानी शिव के अवतार माने जाते हैं, मंगल भी शिव के ही अंश है, यही वजह है कि हनुमान की भक्ति मंगल पीड़ा को भी शांत करने में प्रभावी मानी गई है। इसलिए जाने श्रीहनुमान भक्ति से मंगल दोष शांति के लिए कुछ विशेष हनुमान मंत्र, जो हनुमान की सामान्य पूजा के बाद बोलें।

इन मंत्रों से करें आराधना
0 रूद्रवीर्य समुद्भवाय नम:
0 शान्ताय नम:
0 तेजसे नम:
0 प्रसन्नात्मने नम:
0 शूराय नम:

इन 5 हनुमान मंत्रों के जप के बाद हनुमानजी और मंगल देव का ध्यान कर लाल चन्दन लगे लाल फूल और अक्षत लेकर श्रीहनुमान के चरणों में अर्पित करें। हनुमान जी की आरती कर मंगल दोष से रक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *