Home => All News => घर पर तैयार करें मेकअप रिमूवर और बचाएं पैसे

घर पर तैयार करें मेकअप रिमूवर और बचाएं पैसे

Makeup

ब्यूटी डेेस्क। पार्टी में जाने के लिए तैयार होना है तो प्लानिंग दो दिन पहले से शुरू हो जाती है। क्या पहनना है, कैसे सजना-सवंराना है, सब कुछ प्लान तरीके से होता है लेकिन जब पार्टी से थककर लौटते हैं तो वहीं मेकअप रिमूव करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन ब्यूटी एक्सपर्ट की माने तो अपनी स्किन को डैमेज होने से बचाने के लिए जरूरी है कि रोजाना मेकअप रिमूव किया जाए और चेहरे का े साफ करके ही सोएं। लेकिन कैमिकल युक्त मेकअप रिमूवर यूज करना भी नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए हमारी ब्यूटी एक्सपर्ट सलोनी गुजराल बता रहीं हैं कि घर पर आसानी से बनने वाले मेकअप रिमूवर के बारे में…

ऑयल है बेस्ट रिमूवर
नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या बेबी ऑयल बेस्ट मेकअप रिमूवर हैं। इससे त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होता। लेकिन आपको लगता है कि इससे आपकी स्किन बहुत चिपचिपी हो जाएगी तो आपको ज़रूरत है एलोवेरा वॉटर और एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल से तैयार रिमूवर की। एलोवेरा में कूलिंग प्रोपर्टीज मौजूद होती है, इसलिए ये स्किन को रिफ्रेश और कूल करने का काम करता है। ऑलिव ऑयल स्किन को ड्राय किए बिना पिग्मेंट को आसानी से ब्रेक कर देता है।

ऐसे बनाएं रिमूवर
आधा कप से कम एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में 2 कप एलोवेरा वॉटर अच्छी तरह मिला लें। इस मिक्सचर को आप फ्रिज में रखकर इसे 1 महीने तक इस्तेमाल कर सकती हैं। जब आपको मेकप हटाना हो तब तैयार किए इस मिक्सचर की कुछ बूंदे कॉटन पर डालें और हल्के हाथ से अपने चेहरे को इससे पोछें। इसके बाद अपने रेगुलर फेस वॉश या मॉइश्चराइजिंग सोप से चेहरे को धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *