Home => All News => इंटरव्यू में चाहिए सक्सेस तो न करें ये 5 गलतियां

इंटरव्यू में चाहिए सक्सेस तो न करें ये 5 गलतियां

interviwe

करियर डेस्क। जॉब इंटरव्यू के मामले में अक्सर लोगों से कहते सुना है कि यार हमने जवाब तो सभी सही दिए पर पता नहीं क्यों रिजेक्ट कर दिया गया। या फिर भाई इंटरव्यू में पूरा कॉन्फीडेंस दिखया फिर भी डिसक्वालिफाई कर दिया।
आखिर इस फेलियर की वजह क्या है? एक्सपर्ट बताते हैं कि लोग इंटरव्यू की तैयारियों के दौरान सवाल के जवाबों को तैयार करने में जितनी मेहनत करते हैं उतनी खुद को इंटरव्यू के लायक बनाने में नहीं करते। यानि फस्र्ट इंप्रेशन ही ऐसा
होता है कि इंटरव्यू में पॉइंट आधे हो जाते हैं।

करियर एक्सपर्ट नीतेश गुलाटी बताते हैं कि यदि यूथ इंटरव्यू के दौरान इन पांच गलतियों को करने से बचते हैं तो उनका सिलेक्शन 90 प्रतिशत तय हो जाता है।

0 अगर आप इंडियन फॉर्मल कपड़े पहन रही हैं तो ध्यान रखें की उसका गला डीप न हो। अगर वेस्टर्न फॉमल्र्स पहन रही हैं तो शर्ट के बटन्स के बीच ज्यादा गैप न हो।
0 कपड़ों या एक्सेसरीज़ में कभी भी शाइनी मटेरियल्स न पहनें।
0 भारी भरकम चंकी जूलरी न पहनें, इसके बजाय सिंपल पर्ल नेकलेस ट्राई करें।
0 वाइल्ड पैटन्र्स, एनिमल प्रिंट्स,रफल्स और एम्ब्रॉयडरी जैसी चीज़ों को अवॉइड करें।
0 मेकअप कम करें, सिर्फ काजल, मस्कारा और लिप बाम ही ठीक रहेगा। अगर आप लिपस्टिक लगा रही हैं तो उसका कलर सॉफ्ट और सूथिंग हो। रेड और फूशिया कलर्स को पार्टी के लिए ही रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *