इंटीरियर डेस्क। गर्मियों में घर को कूल-कूल बनाएं रखने के लिए यदि इंटीरियर चेंज करने का मूड बना रहीं हैं तो नियॉन ट्रेंड आपको जरूर पसंद आएगा। घर को कूल लुक देने के लिए नियॉन कलर्स का यूज दीवारों पर किया जा सकता है। इसके अलावा इंटीरियर में नियॉन थीम खूब जमेगी।
इंटीरियर डेकोरेटर अशी खान बतातीं हैं कि नियॉन शेड्स से कमरे को सजाने का सबसे अच्छा तरीका है कि वह इस तरह उभरकर आए कि बरबस ही लोगों की निगाहें उस ओर चली जाएं। यही नहीं, नियॉन से रेट्रो और ट्रेंडी लुक दोनों ही मिलता है। अगर आपने घर की दीवारों को नियॉन कलर से सजाया है तो हमारी सलाह है कि शेष कमरे की साज-सज्जा में नियॉन व अन्य हल्के रंगों को मिक्स करते हुए उपयोग करें।
बेडरूम में हल्के रंग की दीवारों के साथ नियॉन शेड्स में बेडशीट्स, पिलो कवर्स, पर्दे और कारपेट्स काफी जचेंगे। पिंक, इलेक्ट्रिक ब्लू, ऑरेंज, यलो, ग्रीन कलर में सोफा चुनकर उसे अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना सकते हैं। नियॉन शेड्स में पेंटिंग्स और कैनवास का इस्तेमाल किया है, तो घर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे।
अगर आप नियॉन शेड्स में डेकोरेटिव आइटम्स व एक्सेसरीज का चुनाव कर रही हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि उनके पीछे की दीवार का शेड उससे क्लैश न करे। बेसिक कलर्स के साथ ही डार्क शेड्स जैसे इंडिगो, ब्लैक और डार्क ऑलिव के साथ भी ये अच्छे लगते हैं। अगर दीवारों पर व्हाइट, क्रीम, बेज और अन्य लाइट शेड्स का अधिक इस्तेमाल किया गया है तो उसके साथ नियॉन शेड्स की एक्सेसरीज अच्छी लगती हैं।