इंटीरियर डेस्क। हर को खूबसूरत तो बना लिया लेकिन इसकी आवो-हवा को ताजा बनाएं रखने के लिए क्या किया आपने…? तनाव में है, थकान महसूस कर रहीं हैं तो घर से बेहतर आराम और कहीं नहीं है लेकिन यहां की हवा में ताजगी के अहसास को बनाएं रखने के लिए कुछ किया या नहीं…! यदि नहीं तो आज का इंटीरियर सेक्शन आपको होम फै्शनर्स आइडिया देने के काम आ सकता है। फेमस इंटीरियर डिजाइनर मेघा श्रीवास्तव बता रहीं हैं कि कैसे होम फै्रशनर्स से घर की हवा को महकाया जा सकता है।
होम फ्रैगरैंस
अपने घर की सीलन और गीले कपड़ों आदि की बदबू को कुछ ही मिनटों में दूर कर घर को खुशबू से महका सकती हैं। होम फ्रैगरैंस के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि के कारण ही आज मार्केट में परफ्यूम डिस्पैंसर, अरोमा लैंप्स प्लग इन, रूम स्प्रे, एअर फ्रैशनर्स, पौटपौरी सैंटेड औयल, सैंटेड कैंडल्स आदि उपलब्ध हैं। फ्रूट्स कैटेगरी में वैनीला, स्ट्राबैरी, चौकलेट आदि फ्रैगरैंस अच्छा ऑप्शन हैं जबकि फ्लोरल कैटेगरी में इंडियन स्पाइस, जैसमीन, रोज, लैवेंडर बेस्ट हैं।
नैचुरल फ्रैगरैंस
अगरबत्ती एक बेहतरीन होम फ्रैगरैंस है जिस का शुरू से इस्तेमाल होता आ रहा है। इनडायरैक्ट बर्न अगरबत्ती में फ्रैगरैंस मैटीरियल किसी मैटल की हौट प्लेट या आंच आदि पर रखा जाता है। यह मैटीरियल फार्म में होती है, जो खुशबू से पूरे घर को महकाती है।
फ्रैगरैंस पौट पौरी
इस में प्राकृतिक खुशबूदार सूखे पौधों के भागों व अन्य फ्रैगरैंस सामग्री को मिट्टी, लकड़ी या सिरैमिक के बने डैकोरेटिव बाउल या फिर बारीक कपड़े के थैले में रखा जाता है। आप मिट्टी या सेरैमिक पौट में पानी भर कर ताजे गुलाब की पंखुडिय़ां डाल दें और फिर उसे घर के दरवाजे या खिड़की पर टांग दें।
रीड डिफ्यूजर
इस में नैचुरल व सिंथैटिक दोनों तरह के औयल का इस्तेमाल किया जाता है। यह खुशबू को कमरे की हवा में अच्छी तरह घोल कर लंबे समय तक घर को महकाता है। इसे बारबार जलाने की जरूरत नहीं होती।
फ्रैगरैंस कैंडल्स
आज मार्केट में कई रंगों, डिजाइनों व खुशबुओं में फै्रगरैंस कैंडल्स उपलब्ध हैं। डिजाइनर अरोमा लैंप को आप घर में कहीं भी रख सकती हैं। विशेष तरह के बने इस लैंप में पानी की कुछ बूंदों में अरोमा औयल डाला जाता है, जिस से घर लंबे समय तक महकता रहता है।