Home => All News => केला ही नहीं इसका छिलका भी आएगा काम

केला ही नहीं इसका छिलका भी आएगा काम

bananaहेल्थ डेस्क। केला खाने में जितना टेस्टी होता है उससे कहीं ज्यादा सेहत के लिए फायदेमंद होता है। न केवल केला बल्कि इसके छिलके का भी इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि लोग केला खाकर छिलका फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि केल के बराबर ही उसका छिलका भी पौष्टिक होता है। खास तौर पर यह स्किन डिजीज पर असर दिखाता है। केले का यूज तो शेक और रेसिपी में करते आएं हैं लेकिन आज आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मनोज शुक्ला बता रहें हैं केले के छिलके का बेहतरीन उपयोग…।

0 शरीर के किसी भी हिस्से से मस्सों को हटाने में केले का छिलका कारगर है। रात को सोने से पहले मस्से पर केले का छिलका रखें और उसे टेप से चिपका लें। ऐसा लगातार एक हफ्ते तक करें, इससे मस्सा जड़ से खत्म हो जाएगा और निशान भी नहीं पड़ेगा।

0 चेहरे पर इंस्टेंट शाइन लाना चाहते हैं तो केले का छिलका 20 मिनिट तक गालों पर फेरे इसके बाद सादे पानी से मुंह धो लें। ऐसा करने से स्किन में तत्काल ग्लो दिखाई देगा।

0 केके के छिलके के पिछले हिस्से में सरसों का तेल लगाकर घाव वाली जगह पर मालिश करें। ऐसा लगभग 20 मिनिट करने से तत्काल राहत मिलेगी। मोच, अंदरूनी चोट या हड्डियों के दर्द में इससे फायदा मिलता है।

0 चेहरे की रंगत निखारने के लिए अंडे की जर्दी में केले का छलका पीस कर मिला लें। अब इस पेस्ट को मास्क की तरह चेहरे पर कम से कम 30 मिनिट के लिए रहने दें। फिर चेहरा धो लें।

0 छोटे मोटे कीड़े ने काट लिया है या शरीर के किसी हिस्से में खुजली हो रही है। तो केले का छिलका उस जगह पर घिसें। इससे कुछ ही देर में आराम मिल जाएगा।

0 केले का छिलका दांतों पर रगडऩे से उनकी चमक बढ़ती है। यदि केले के छिलके को फ्रिज में कुछ देर रखने के बाद आंखों पर रखें तो लंबे समय तक के लिए ठंडक का अहसास होगा।

0 सोराइसिस होने पर केले के छिलके का यूज किया जा सकता है। इसे दाग वाले हिस्सों पर हल्के हाथ से रगड़ें। फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *