Home => All News => ट्राइबल लुक करें न्यू टचअप

ट्राइबल लुक करें न्यू टचअप

Tribal jewelery1

फैशन डेस्क। आदिवासियों की जिंदगी वैसे तो रहस्यों से भरी है और लोग जंगलों में रहने वाले इन इंसानों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की इच्छा रखते हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा पसंद किया जाता है उनका आर्ट। चाहे पेटिंग हो या आदिवासियों के बनाएं स्टेच्यू। इतिहास को खुद में अब तक सहेते इन आदिवासियों की कला इन दिनों फैशन इंडस्ट्री को खूब भा रही है। तभी तो चाहे कपड़े हों या ज्वैलरी हर जगह ट्राइबल आर्ट की झलक देखने मिलती है। समर में अपने गेटअप को न्यू टचअप देने के मूड में हैं तो ट्राइबल लुक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Tribal jewelery

इंडो वैस्टर्न हर लुक के साथ मैच
ट्राइबल एरिया में रहने वालीं ज्यादातर महिलाएं हेवी वेट ज्वैलरी पहनती हैं। लेकिन उनके कॉपी किए गए डिजाइन काफी लाइट वेट हैं।

अष्ट धातुओं, तांबे के तारों के साथ मिक्स सिल्वर से बनी ट्राइबर ज्वैलरी इंडो-वेस्टनज़् आउटफिट के साथ कैरी की जा सकतीं हैं।

इनमें एनिमल ज्वैलरी जैसे टटज़्ल रिंग, आउल चेन, पैरिट ईयरिंग, लीफ सेट डिमांड में हैं।

एक्सपेरीमेंटल हेयर ऐसेसरीज

ट्राइबल लेडीज अपने बालों को सजाने के लिए तरह-तरह के भारी ऑरनामेंट्स यूज करतीं हैं। उनकी ऐसेसरीज के डिजाइन में कुछ बदलाव कर फैशन ज्वैलरी के तौर पर यूज किया जा रहा है। हैंगर, क्लैचर, हेयर पिंन्स और बल्स में एनिमल डिजाइन और ड्राइबल डांस के मूवमेंट एड किए गए हैं।

Tribal jewelery2

नेचर प्रिंट की डिमांड

लाइट या प्लेन बेस पर नेचुरल प्रिंट कहीं, न कहीं हमें प्रकृति से जुड़े रहने का अहसास कराते हैं। चूंकि आदिवासियों का प्रकृति और जानवरों से गहरा लगाव है इसलिए ड्रेस मटेरियल में भी नेचुरल प्रिंट और कलर का यूज बढ़ रहा है। फैशन डिजाइनर आकृति राय कहतीं हैं कि सदिज़्यों में डाकज़् कलर अटै्रक्ट करते हैं। और ज्यादातर नेचुरल कलर और प्रिंट डार्क शेड में ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *