फूड डेस्क। पुदीना चिकन पुलाव एक आसानी से बनने वाली डिश है। आप को अगर चिकन और पुलाव का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है तो आपको पुदीना चिकन पुलाव भी काफी पसंद आएगा। इसमें पडऩे वाली पुदीने की पत्ती इस पुलाव में एक खास फ्लेवर पैदा करती है। तो अगर आपके घर पर पार्टी आदि हो तो इस पुदीना चिकन पुलाव को बनाना ना भूलें, अब आइये देखते हैं इसकी रेसिपी।
आवश्यक सामग्री
चिकन – 1 पैकेट बोनलेस और छोटे टुकड़े में कटा
चावल- 2 कप, 30 मिनट के लिये पानी में भिगोया हुआ
पानी- 4 कप
टमाटर- 2
दालचीनी- 1 इंच पीस
इलायची- 2-3
लौंग- 4-5
मिक्स करने के लिये-
हरी धनिया- 1 कप
ताजी पुदीने की पत्ती- 1/2 कप
हरी मिर्च- 4-5
अदरक- 2 इंच पीस
नमक- स्वादअनुसार
विधि – सभी पुदीने और धनिया वाली सामग्रियों को हल्का सा पानी डाल कर ग्राइंड कर के पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चिकन पीस पर लगा कर 30 मिनट के लिये मैरीनेट कर लें। अब एक बरतन में तेल गरम करें। उसमें मसाले डालें। फिर मैरीनेट किया चिकन डाल कर ऊपर से पुदीने का जितना भी बचा हुआ पेस्ट था, वह मिक्स करें। इसे फ्राई करें और फिर कटे टमाटर डालें। इसे तब तक फ्राई करें जब तक कि टमाटर गल ना जाएं। फिर इसमें चावल और नमक मिलाएं। ऊपर से पानी डालें। चला कर उबालें, आंच धीमा कर दें और बरतन को ढंक दें। फिर 15 मिनट तक पकाएं या फिर जब राइस हो जाए तब आंच बंद कर दें। अब इसे गरमा गरम निकाल कर सर्व करें।
Aapki Chhaya Hindi News Portal