नेशनल डेस्क। लोग घर आने वाली नई बहु को मुंह दिखायी में सोने-चांदी के जेवर देते हैं, पैसे, संपत्ति और महंगे कपड़े देते हैं लेकिन हरियाणा के एक गांव ने नई बहु को मुंह दिखायी में गांव की बागडोर यानि सरपंची दे दी।
यह अनोखा मामला हरियाणा के सनौली के नवादा गांव का है। जहां एक दादा ने अपने पोते के लिए 12 वीं पास दुल्हन तलाश की और गांव लाकर अगले दिन ही चुनाव में खड़ा कर दिया। गांव वालों ने भी बहु को सम्मान दिया और चुनाव में जीत दिलवा कर सरपंच बना दिया।
सरकार ने कहा पढ़ा-लिखा हो उम्मीदवार
नवादा में सरपंच की सीट महिला के लिए रिजव्र्ड थी। सरकार की शर्त है कि इस बार सिर्फ पढ़े-लिखे उम्मीदवार ही चुनाव लड़ पाएंगे। ऐसे में घरवालों को बेटे की शादी के लिए पढ़ी-लिखी दुल्हन तलाशनी पड़ी। दादा ने अपने सबसे बड़े बेटे की शादी 12वीं पास नसीम से करवाई।
जीत के बाद पहनी नोटों की माला
नई नवेली दुल्हन सरपंच नसीम ने जीतने के बाद गांव की हर गली में दौरा किया। हाथ जोड़कर बड़ों का आशीवाज़्द लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने नसीम को नोटों की माला से लाद दिया। सरपंच बनी नसीम ने कहा कि वह अब आगे भी पढऩा चाहती है। उसे पता चल गया है कि पढ़ाई की कीमत क्या है।