Home => All News => सबने कहा काली है, फिल्मों में क्या काम करेगी!

सबने कहा काली है, फिल्मों में क्या काम करेगी!

priyanka

बॉलीवुड डेस्क। भारतीय फिल्म जगत की सफल अभिनेत्रियों में शुमार प्रियंका चोपड़ा कहतीं हैं कि बॉलीवुड में कदम रखने के बाद शुरूआती दिन बहुत कठिन थे। मुझे रंगभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। लोग कहते थे काली है ये क्या फिल्मों में टिक पाएगी।

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म बाजीराव मस्तानी और अमरीकी टीवी शो क्वांटिको से पहले भी प्रियंका कई बार अपने अभिनय का लोहा मनवा चूंकी हैं। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया, जब मैंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत कि तो लोगों ने मुझसे कहा कि मैं इतनी काली हूं कि फिल्मों में चल ही नहीं पाऊंगी।

वर्ष 2000 में विश्व सुंदरी का खिताब जीतने के बाद प्रियंका ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत वर्ष 2003 में राज कंवर की निर्देशित अंदाज़ से की थी। वे कहतीं हैं कि मुझे खुद अपने अभिनय और हुनर को समझने में करीब 7 से 8 साल लग गए। मैंने हमेशा अपने तरीके से काम किया और कभी किसी के लिए खुद को बदला नहीं। अमेरिका में अभिनय करने के दौरान भी उन्होंने अपने आप को कभी हॉलीवुड अभिनेत्री के तौर पर स्थापित करने कि कोशिश नहीं की।

प्रियंका कहती हैं, मैं अपने रंग और आवाज़ को नहीं बदल सकती लेकिन अपने हुनर पर ज़रूर मेहनत कर सकती हूं और मैंने वही किया। वे नई पीढ़ी के कलाकारों को सलाह देते हुए कहती हैं, दुनिया में कोई परफेक्ट नहीं होता लेकिन अपनी कमजोरियों को पहचानते हुए आत्मविश्वास से खुद को पेश करने से आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

संजय लीला भंसाली की निर्देशित फिल्म बाजीराव मस्तानी में उनके अभियन को देखकर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने चि_ी लिख कर बधाई प्रेषित की है। अमिताभ बच्चन से मिली तारीफ पर वे कहती हैं, मेरी मां बच्चन साहब की चि_ियों को संभाल कर रखती हैं। वो मेरे अभिनय को बच्चन साहब की चि_ी से ही परखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *