
नेशनल डेस्क। फेमिना मिस इंडिया वल्र्ड 2016 प्रतियोगिता में जीत का ताज प्रियदर्शनी चटर्जी के नाम रहा। दिल्ली की प्रियदर्शनी को एफबीबी ने विजेता घोषित किया। प्रोग्राम में सुपर स्टर शाहरूख खान के अलावा कई बड़ी फिल्मी और फैशन जगत की हस्तियां मौजूद रहीं।
प्रियदर्शनी मिस वल्र्ड 2016 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहीं हैं। उनके साथ प्रतियोगिता में फस्र्ट रनरअप बैंगलोर की सुरूति कृष्णा और सेकेण्ड रनरअप लखनऊ की पंखुरी गिदवानी रहीं। प्रतियोगिता की जूरी में संजय दत्त, यामी गौतम, अर्जुन कपूर, कबीर खान, एमी जैक्शन, मिस वल्र्ड 2015 मिरजा लालगुना, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, एकता कपूर, डिजायनर मनीष मल्होत्रा और शने पीकाक शामिल थे।
Aapki Chhaya Hindi News Portal