Home => All News => 19 साल बाद मदर टेरेसा को मिलेगा फाउंडर्स अवॉर्ड

19 साल बाद मदर टेरेसा को मिलेगा फाउंडर्स अवॉर्ड

mother

इंटरनेशनल डेस्क। अपनी ममता से पूरी दुनिया को एकता और प्रेम का संदेश प्रसारित करने वालीं मदर टेरेसा को उनके देहांत के 19 साल बाद संत घोषित किए जाने के बाद अब फांउडर्स अवॉर्ड से सम्मानित कियाजा रहा है। यह सम्मान वैश्विक एशियाई समुदाय के लोगों को उनकी अनुकरणीय उपलब्धियों को मान्यता देता है और उन्हें पुरस्कत करता है।

यह पुरस्कार टेरेसा की एक मात्र जीवित रिश्तेदार 72 वर्षीय उनकी भतीजी अगी बोजाक्षीयू खासतौर पर यह पुरस्कार लेने के लिए पहुंची। टेरेसा ने मिशनरीज ऑफ चेरेटी की स्थापना की थी और 45 साल तक गरीब, बीमार, अनाथ और कोलकाता की सड़कों पर रहने वाले बेसहारा लोगों की खिदमत की थी।

एशियन पुरस्कार की शुरूआत 2010 में पॉल सागो ने की थी। वे उद्यमी होने के साथ लेमन समूह के संस्थापक हैं। सागो ने कहा कि मदर टेरेसा को उनके संत बनने वाले वर्ष में सम्मानित करना शानदार है और यह हमारे इतिहास को एक शानदार पहचान देगा। प्रमुख एनआरआई उद्यमी और लोकोपकार रामी रेंजर ने यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के लिए एक लाख पौंड का योगदान दिया और उन्हें उत्कष्ठ उपलब्धि के लिए कम्युनिटी सर्विस पुरस्कार से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *