Home => All News => 7 आइडिया- जो संवार देंगे आपका करियर

7 आइडिया- जो संवार देंगे आपका करियर

women business

करियर डेस्क। आमतौर पर नौकरी पेशा महिलाएं जब परिवार को समय नहीं दे पातीं हैं तो उनमें डिप्रेशन की प्रॉब्लम आ जाती है। नौकरी छोड़कर घर बैठना भी मुश्किल है, ऐसे में एक ऐसा बिजनेस जिसे घर बैठे हैंडिल किया जा सके, आपकी समस्या का समाधान हो सकता है। इससे न केवल आप परिवार और खुद को समय दे पाएंगी बल्कि इंडिपेंडेंट भी रह सकेंगी। आज करियर काउंसलर डॉक्टर अनुभव चतुर्वेदी आपको नए बिजनेस आइडिया सजेस्ट कर रहे हैं…

कुकिंग में करियर
खाना बनाने को हमेशा ही किसी काम की गिनती में नहीं रखा जाता लेकिन टेस्टी खाना खाए बिना किसी का काम भी नहीं चलता। ऐसे में आपके पास खाना बनाकर दूसरों को खिलाने का बेस्ट ऑप्शन है। इस के लिए आप घर बैठे टिफिन सेंटर शुरू कर सकती हैं। जो आपको अच्छी इनकम का मौका देता है।

फ्रीलांस राइटिंग
अगर आपके अंदर लिखने-पढऩे का हुनर छुपा है तो उसे बाहर निकालें। आप किसी मैग्जीन, अखबार के लिए घर बैठकर आर्टिकल लिख सकती हैं। ऐसे में देर किस बात की आपके पास अपने हुनर को मौका देने का बेहतरीन मौका है।

हॉबी क्लासेस
आपको पेंटिंग करने, गिटार बजाने जैसी कोई भी हॉबी रही है तो आप दूसरों को सिखाकर अपने लिए रोजगार की राह बनाने के साथ अच्छी कमाई भी कर सकती हैं। हॉबी क्लासेस देने से आप अपनी प्रतिभा पहले से ज्यादा रवां कर सकती हैं।

मेकअप एंड ब्यूटी
आज के दौर में मेकअप एंड ब्यूटिशियन को महिलाओं ने सबसे ज्यादा रोजगार के तौर पर अपनाया है। शुरुआत एक छोटे से ब्यूटी पार्लर से की जा सकती है। भविष्य में आप बिजनेस को आगे भी बढ़ा सकती हैं।

ट्यूशन
अपनी पढ़ाई को समय के साथ भूल जाने से अच्छा है आप खुद शिक्षक बन जाएं और अपने सीखे हुए को दूसरों को भी सिखाएं। घर पर ट्यूशन एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें ज्यादा वक्त भी खर्च नहीं होता और आप भी समय के साथ अपडेट रहेंगी।

ऑनलाइन सर्वे जॉब
बदलते समय के साथ ऑनलाइन सर्वे जॉब में लोगों की डिमांड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। ऐसे में आप ऑनलाइन सर्वे में थोड़ा समय देकर घर बैठे अच्छी इनकम कर सकती हैं।

क्राफ्ट आइटम सेलिंग
अगर आप साज-सज्जा से जुड़ी चीजों को बनाने में माहिर हैं तो क्राफ्ट आइटम का बिजनेस अच्छा ऑप्शन है। फिर अपनी क्रिएटिविटी को बाहर लाने में सोचना कैसा, संभावनाओं से भरा संसार आपके इंतजार में है।

One comment

  1. Pradeep chaudhary

    Very good approach

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *