हेल्थ डेस्क। कभी धूप के कारण तो कभी थकान से और कभी-कभी तनाव बढऩे पर होने वाले सिरदर्द को मामूली दर्द मानकर छोड़ देने की आदत हम सबमें होती है। लेकिन महिलाएं इसे पूरी तरह से इग्रोर करतीं हैं। जबकि वे नहीं जानती कि सिरदर्द को हल्के में लेना कितना भारी पड़ सकता है। कभी-कभी यह माइग्रेन, तनाव एवं ब्रेन में होने वाली बीमारियां जैसे ब्रेन ट्यूमर की वजह से भी हो सकता है और यह घातक हो सकती है।
सिरदर्द के कारण
0 अक्सर धूप में जाने या मौसम बदलने के कारण सिरदर्द हो जाता है।
0 बहुत देर खाली पेट रहने से भी सिरदर्द हो जाता है।
0 साथ ही वीडियो गेम खेलने या कंप्यूटर पर देर तक काम करने की वजह से आंखों पर जोर पडऩे के कारण भी यह हो सकता है।
0 सिरदर्द होने की एक वजह साइनेसाइटिस भी हो सकता है।
0 अगर सिर के पिछले हिस्से में ददज़् हो तो सर्वाइकल की वजह से हो सकता है।
0 अगर सिरदर्द के साथ उल्टी भी आये तो यह ब्रेन फीवर या बेन ट्यूमर के कारण भी हो सकता है।
0 हल्का सिरदर्द तनाव, थकावट या मौसम के बदलाव की वजह से हो सकता है, लेकिन यह युवावस्था में लगातार बना रहता है तो माइग्रेन भी हो सकता है।
0 लोग इसके लिए पेनकिलर ले लेते हैं और कुछ देर सो लेते हैं तो आराम आ जाता है। लेकिन जब दर्द लगातार बने रहे तो चिंता का विषय हो सकता है।