फूड डेस्क। मिर्च कोरमा एक तीखी और बहुत ही टेस्टी कश्मीरी डिश है। इसमें डाली जाने वाली सूखी लाल मिर्च इसके टेस्ट को एक अलग सा ही स्वाद पैदा करती है। यह पाचन क्रिया को दुरुस्त रखती है साथ ही यह दिल और ब्लड सर्कुलेशन को भी ठीक रखती है। इसलिये सहरी यानी की अगर शाम के समय अगर आपको ज्यादा खाने का मन ना करे तो, आप टेस्टी मिर्च कोरमा खा सकते हैं। अब आइये जानते हैं इस लजीज डिश को बनाने की विधि।
आवश्यक सामग्री
सामग्री: सूखी लाल मिर्च: 10
प्याज: 3 पीस
दालचीनी: 2
अदरक लहसुन पेस्ट: 1 चम्मच
जीरा: 1 चम्मच
मीट मसाला: 1 चम्मच
सौंफ पावडर: 1 चम्मच
इमली पेस्ट: 2 चम्मच
नमक: स्वादअनुसार
मीट: 1 किलो
ऐसे पकाएं
पैन में थोड़ा सा तेल गरम करें, उसमें कटी हुई प्याज फ्राई करें। जब प्याज गोल्डन ब्राउन हो जाए तब उसमें मीट फ्राई करें। उसमें बाद उसमें दालचीनी, सौंफ पावडर, जीरा और मीट मसाला पावडर डालें। अब इसमें थोड़ा सा पानी डाल कर 15 मिनट तक पकाएं। थोडी देर में सारी सामग्री को प्रेशर कुकर में डालें और दो सीटी आने तक पकाएं। एक अलग पैन में सूखी लाल मिर्च, जिसके बीज निकले हुए हों डाल कर पानी मिलाएं और उसे मुलायम होने तक उबाल लें।
जब मिर्च मुलायम हो जाए तब उसमें से पानी अलग करें और मिक्सी में पीसें। इस मिर्च के पेस्ट में इमली का पेस्ट डालें और मिक्स करें। अब इस मिर्च और इमली के पेस्ट को मीट के साथ तब तक पकाएं जब तक कि ग्रेवी गाढी ना हो जाए। अब ताजी धनिया से इसे गार्निश कर के गरमा गरम सर्व करें।