Home => All News => Summer फ्रेंडली बनाएं आशियाना

Summer फ्रेंडली बनाएं आशियाना

Interior decorations

इंटीरियर डेस्क। गर्मियों ने दस्तक दे दी है। रूटीन चेंज हो रहा है। फूड हैबिट्स से लेकर आपके पहनने-ओढऩे का तरीका और पसंद भी बदल गईं हैं। ऐसे जरूरी है कि घर को भी समर फ्रेंडली बनाया जाए। जहां आप गर्मियों में भी सुकून की सांस ले सकें।

Interior decorationsलगाए ताजे महकते फूल
समर फ्रेंडली बनाने का सबसे पहला स्टेप है कि घर के अंदर ग्रीनरी बनाएं रखें। यानि खूबसूरत फूल और हरे-भरे पौधे। आप चाहें तो अपने किसी खूबसूरत से प्लांट की ब्रांच यानी डाली भी काटकर पानी भरकर इसमें सजा सकते हैं। इस तरह की ब्रांच या घास घर में आउटडोर कनेक्शन को गहरा देते हैं। इसी तरह जेड, यूकेलिप्टस और अन्य तरह के पौधों की डालियों को कोनों में लगाया जा सकता है।

Interior decorationsबदल लें रंगत
दीवारों का रंग बदलना मुमकिन न हो तो इंटीरियर में ऐसे सामानों का इस्तेमाल करें जिनके रंग आंखों को ठंडक देते हैं। जैसे किचन में यलो और ग्रीन कलर की क्रॉकरी यूज करें। इसके साथ कांच के वॉज और व्हाइट बाउल भी डेकोरेट किए जा सकते हैं। किसी वॉज में नींबू और पोदीने की ताजी पत्तियां भरें। जिन्हें बाद में आप काम में भी ले सकतीं हैं। पीले डैफोडिल्स किसी भी कमरे को जगमगा सकते हैं।

Interior decorationsपेटिंग बदलना न भूलें
कमरे में ताजगी लानी है तो तस्वीरें जरूर बदलें। समर के पिक्चर फ्रेम में अपने हॉलीडे और वीकेंड के एंजॉयफुल फोटोज एड करें। इसके साथ ही सीजनल प्लांट्स घर के कोनों में रखें। इसमें होममेड घोसले बनाकर डेकोर करें। एक तरीका ये है कि प्रेस्ड फ्लॉवर को एक कलरफुल पेपर पर चिपकाकर एक ब्राइट से फ्रेम में लगाकर सजा दें।

Interior decorationsचेंज करें पिलो-चादरें
गर्मियों में हलके रंग के कॉम्बीनेशन वाली चादरें औ दरियां बिछाएं। वेलवेट के पिलोज हटा लें और लाइट टेक्स्टाइल के साथ कॉटन फ्रैब्रिक यूज करें।

बूट्स में लगाए प्लांट
आपके कलरफुल रेन-बूट्स जिन्हें अब यूज नहीं करते हैं उन्हें वाज की तरह यूज करें। इसी तरह मेसन जार, कैंडल होल्डर, टिन कैंस, बीकर्स, टी-कप्स या फिर पेंट की हुई बॉटल भी वाज की तरह यूज की जा सकती है। एंट्री वे पर अपनी पुरानी बास्केट को प्लांट होल्डर की तरह लटका सकते हैं। चाहें तो इसमें ताजे फूल या प्लांट भी रख सकतीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *