इंटरनेशनल डेस्क। पिता अपनी बेटी के लिए उसके सपनों का घर, परिवार और राजकुमार तलाशता है। लेकिन इंग्लैण्ड में एक पिता को ही अपनी 16 की बेटी के सपनों का राजकुमार बनकर उससे शादी करनी पड़ी। पहली बार सुनने में तो यह अटपटा सा लगता है लेकिन इसके पीछे की कहानी आपकी आंखों में पानी ला देगी।
दरअसल 31 साल के एंडी बर्नार्ड भी अपनी बेटी पॉपी माई से इसलिए शादी करनी पड़ी क्योंकि वह ब्रेन कैंसर की पेशेंट है और डॉक्टर्स ने कहा था कि उसके पास जीने के लिए महज दो दिन ही बचे हैं। मजबूर पिता ने बेटी को सपनों का राजकुमार दिलाने के लिए पूरी रीति-रिवाज के साथ खुद ही उससे शादी कर ली।
दोस्तों ने की शादी की तैयारी
एंडी इंग्लैंड के रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) 27 स्क्वैड्रन रेजीमेंट में सर्विस कर रहे हैं। जब उन्हें बेटी की बीमारी के बारे में पता चला तब उन्होंने उससे शादी करना तय किया। शादी की पूरी तैयारियां एंडी के दोस्तों ने कीं। वे कहते हैं कि जब मुझे पता चला पॉपी हॉस्पिटल से घर आने वाली है। मेरी आंखों में उसकी शादी का सपना था। कभी सोचा नहीं था कि यह इस तरह से होगा। हमारा दिल टूट चुका है। मैं प्रिंसेस को दिया वादा पूरा करना चाहता था। जैसी कल्पना की थी वैसा तो नहीं था, पर यह उसका वेडिंग डे जरूर था।
ब्रेन कैंसर के लिए शुरू करेंगे जागरूकता अभियान
एंडी की वाइफ सैमी कहतीं हैं कि 14 फरवरी को बेटी की तबियत खराब होने पर मैं उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंची थी। जहां पता चला कि उसकी किडनी में कैंसर हुआ है। फिर सीटी स्कैन में पता चला इन्फेक्शन फेफड़ों तक पहुंच गया है। इसके बाद कीमोथैरेपी शुरू हुई। पॉपी ठीक भी होने लगी।
इसी बीच, 16 मार्च को उसके ब्रेन में कैंसर होने का पता चला। सैमी बर्नार्ड कहतीं हैं कि इलाज में बेटी को तकलीफ न हो, इसलिए हम उसे घर ले आए। पॉपी धीरे-धीरे सुस्त पड़ती जा रही है। थेटफॉर्ड कपल अब बेटी के जरिए लोगों में ब्रेन कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।