Home => All News => नॉर्थ से साउथ तक मनाएं जा रहे हैं टूरिज्म फेस्टिवल

नॉर्थ से साउथ तक मनाएं जा रहे हैं टूरिज्म फेस्टिवल

6-7

टूरिज्म डेस्क। गर्मियों में छुट्टियां एंजॉय करने की प्लानिंग हर घर में की जाती है। कोई घर के आसपास की जगह तलाशता है तो कोई देश-दुनिया के चक्कर लगाना चाहता है। लेकिन टूर प्लान करते समय हम केवल हॉट डेस्टिनेशन ही पंसद करते हैं। खास तौर पर समंदर का किनारा या कोई खूबसूरत हिल स्टेशन। अच्छा मौसम और जाने-आने की सुविधा देखी जाती है। लेकिन अपने वीकेशन को हटकर एंजॉय करना चाहते हैं तो अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को एंजॉय करने का प्लान तैयार करें। अलग-अलग रंग-रूपों से सजे इन फेस्टविल्स की धूम देखने का इससे बेहतरीन मौका इसी सीजन में मिलता है। तरह-तरह के फूड से लेकर फूल, हाथी-घोड़े और देवी-देवताओं तक को इनमें शामिल किया जाता है। तो इस बार ट्रिप पर जाने की प्लानिंग इन जगहों पर करें…

6ट्यूलिप फेस्टिवल
अप्रैल माह में यहां सेलिब्रेट किया जाने वाला ट्यूलिप फेस्टिवल पूरे दुनिया भर में मशहूर है। लाल, पीले, नीले, बैंगनी और भी कई रंगों के ट्यूलिप को एक साथ देखना दिलचस्प होगा। इस फेस्टिवल में आकर आप कश्मीर के पारंपरिक गाने, डांस, हैंडी क्रॉफ्ट्स और जायके का स्वाद भी ले सकते हैं।
कब- अप्रैल माह के पहले दो हफ्तों में
कहां- इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन, श्रीनगर, कश्मीर

6-1गोवा फूड एंड कल्चरल फेस्टिवल
गोवा में 5 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल को एंजॉय करने लोग दूर-दूर से आते हैं। फेस्ट मेंं सी फूड्स, नॉन वेज, वेज जैसे कई तरह के फूड्स को एन्जॉय किया जा सकता है। लगभग 50 छोटे-छोटे स्टॉल्स लगाए जाते हैं जिसमें गोवा के हर छोटे-बड़े होटल्स के स्पेशल और रिच फूड्स का टेस्ट लिया जा सकता है।फूड फेस्टिवल में तरह-तरह के कल्चरल प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए जाते हैं जिसमें आतिशबाजी देखने लायक होता है।
कब- 6-10 अप्रैल, 2016
कहां- कैरेनजॉलेम, पणजी

6-2गुडी पर्व, शोभा यात्रा
महाराष्ट्र में नए साल की शुरूआत गुड़ी पर्व से की जाती है। स्थानीय लोग इस दौरान अपने पारंपरिक कपड़ों में नजर आते हैं तो वहीं कुछ छत्रपति शिवाजी के कपड़े पहने हुए। साड़ी पहनी महिलाओं को बाइक चलाते हुए इस फेस्टिवल में देखने का मौका मिलता है।
कब- 8 अप्रैल 2016
कहां- मुंबई, महाराष्ट्र

6-3गणगौर
राजस्थान का ये फेस्टिवल बहुत ही मशहूर फेस्टिवल है। जिसमें देवी गौरी की पूजा की जाती है। इस फेस्टिवल में खासतौर से महिलाएं शामिल होती हैं। देवी गौरी की भी फूल-मालाओं, गहनों और रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया जाता है।
कब-9-10 अप्रैल, 2016
कहां-जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और नाथद्वारा

6-4कोदुंगल्लूर भारानी
पुरुष से लेकर महिलाएं तक तलवारों से कलाबाजी करते हैं और खुद को घायल भी करते हैं। इनका मानना होता है कि ऐसा करने से भगवान खुश होते हैं। तलवार के अलावा फेस्टिवल के दौरान ये लाठियों का भी इस्तेमाल करते हैं।
कब- 9 अप्रैल 2016
कहां- कोदुंगल्लूर भगवती मंदिर, कोदुंगल्लूर, त्रिसूर, केरल

6-5मेवाड़ फेस्टिवल
उदयपुर के पिछोला झील के गंगौर घाट पर इस फेस्टिवल को मनाया जाता है। पारंपरिक कपड़े पहनकर, नाच-गाने और धूम-धाम के साथ गौरी की मूर्तियों की पूजा होती है। हर तरफ पटाखे के शोर से पूरा उदयपुर गूंज उठता है।
कब- 9-11 अप्रैल, 2016
कहां- उदयपुर, राजस्थान

6-6चिथिराई फेस्टिवल
चितराई फेस्टिवल मदुरई में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा फेस्टिवल है। कहा जाता है इस दिन भगवान सुंदरेश्वर(भगवान शिव) और देवी मिनाक्षी(भगवना विष्णु) की बहन की शादी हुई थी। जिसमें शामिल होने भगवान विष्णु अपने सोने के घोड़े पर आए थे।
कब- 10-23 अप्रैल 2016
कहां- मिनाक्षी मंदिर, मदुरै, तमिलनाडु

अट्टूवेला महोत्सव
अट्टूवेला महोत्सव को वाटर कार्निवल के नाम से जाना जाता है। केरल के ज्यादातर मंदिरों में इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया जाता है। नाच-गाने और तमाम तरह के पारंपरिक धुनों के बीच फेस्टिवल की रौनक देखने लायक होती है।
कब- 8 अप्रैल, 2016
कहां- इलैनकावू श्री भगवती मंदिर, वडायार, कोटय्यम, केरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *