
इंटरनेशनल डेस्क। बेटियां तो पापा के लिए सबसे स्पेशल होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका की माया उन तमाम लड़कियों से ज्यादा खुशनसीब है, जिनके पापा उनके लिए कुछ न कुछ स्पेशल करना चाहते हैं। दरअसल अमेरिकी प्रांत टेक्सास के शहर सेन एंटोनियो में एक लीगल फर्म के मालिक थॉमस हैनरी ने अपनी बेटी माया के 15वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए हुई पार्टी में 60 लाख डॉलर यानी करीब 40 करोड़ 32 लाख रुपए खर्च कर डाले। मेक्सिको में 15वें जन्मदिन पर होने वाले सेलिब्रेशन्स को क्विनसिएनरा सेलिब्रेशन्स कहते हैं। जानिए आखिर क्यों होता है ये सेलिब्रेशन…
ट्रेडिशनल-रिलिजियस सेलिब्रेशन
दरअसल, एक लड़की के जवान होने पर एक हिस्पैनिक ट्रेडिशनल-रिलिजियस सेलिब्रेशन मनाया जाता है, जिसे क्विनसिएनरा सेलिब्रेशन्स कहते हैं। माना जाता है कि इसके बाद लड़की पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने के लायक हो जाती है। माया की मां एजटेका मेक्सिको की हैं, इसलिए उन्होंने इस सेलिब्रेशन को यादगार बनाने की ठानी। पार्टी में रैपर पिटबुल और निक जोनास ने परफार्म किया तो माया के मेकअप के लिए किम कारदाशियां के मेकअपमैन को बुलाया गया। वहीं, पार्टी की तस्वीर प्रथम महिला मिशेल ओबामा के फोटोग्राफर ने ली।

लाइफ कर शानदार रात
माया ने कहा कि यह एक शानदार रात थी, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती। मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जो पार्टी में आए। मैं अपने पैरेंट्स का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे सपने को सच कर दिखाया। बता दें कि थॉमस की लीगल फर्म में 60 से ज्यादा वकील काम करते हैं। वह कहते हैं, मेरी बेटी दुनिया की सबसे लकी टीनेजर है। पार्टी में 600 मेहमान आए, जिनके लिए खास तौर से 30 फुट ऊंचे चैरी ट्री सजाए गए थे।
Aapki Chhaya Hindi News Portal