मार्केट डेस्क। टेबिल पर रखा कॉफी का मग, कुछ चिप्स के टुकड़े, आंखों में मोटा चश्मा, खुली खिड़कियों से आती हवा और हाथ में पंसदीता किताब…. यह तस्वीर जहन में आए हुए ही सालों बीत चुके हैं। क्योंकि अब ये नजारे आम नहीं रहे। रहें भी कैसे, भई जमाना अब पन्ने पलटने का नहीं बल्कि ई बुक्स का है। तो आंखों पर चश्मा और हाथ में कॉफी का मग भले ही ज्यों का त्यों हो लेेकिन पढऩे का तरीका जरूर हाईटेक हो गया है। अब जमाना है हाईटेक ई-बुक्स और ऑनलाइन लाइब्रेरी का। जहां आप दुनिया भर की किताबें एक क्लिक पर पढ़ सकतीं हैं।
डाउनलोड करें किताबें
किताबों को खरीदने का मूड नहीं है तो उन्हें वेबसाइट से डाउनलोड कर भी पढ़ा जा सकता है। प्राय: हर राइटर किताब लांच करने के 1 साल के भीतर उसका ऑनलाइन एडिशन लांच कर देता है। पुस्तक को डाउनलोड करते समय ध्यान रखें कि आप उसे पी.डी.एफ. फॉरमेट में डाउनलोड करें ताकि पढ़ते समय फॉन्ट की परेशानी न आए। ई-बुक्स साइट्स पर आप को किताब के लेखक, प्रकाशक के साथसाथ किताब के बारे में विस्तृत जानकारी जैसे, पुस्तक के कुछ चुनिंदा अंश व पत्रपत्रिकाओं में प्रकाशित समीक्षाएं आदि भी मिल जाएंगी। वेब पर बहुत सी साइट्स ऐसी हैं, जहां आप को फ्री ई-बुक्स डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध है।
ऑनलाइन खरीददारी भी
प्रकाशकों ने अपनी वेबसाइट पर किताबों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। दुकानों की बजाए आसान दरों और छूट का लाभ उठाकर प्रकाशकों की वेबसाइट से ही किताबों की खरीददारी की जा सकती है। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर भी किताबों की खरीददारी का ऑप्शन है। अच्छी बात यह है कि यहां से सेकेण्ड हैंण्ड किताबें भी बेची और खरीदी जा सकती हैं। ऑनलाइन खरीददारी में होम डिलेवरी के बाद पेमेंट का ऑप्शन है। इसके अलावा ऑनलाइन ही किराए पर किताबें लेने की सुविधा भी मिल रही है।
ऑनलाइन लें रिव्यू
जब भी आप को किसी साहित्यिक या अन्य किसी भी प्रकार की किताब की जरूरत महसूस हो तो उसे देखने-परखने और खरीदने के लिए दुकानों पर भटकने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट पर इंग्लिश के साथ अन्य भाषाओं की किताबें आसानी से उपलब्ध हैं। अधिकांश किताबों के अच्छे ट्रांसलेशन भी हैं। जिन्हें ऑनलाइन पढ़ा जा सकता है। किस किताब की डिमांड ज्यादा है और उसके रिव्यू भी पढऩा आसान हो गया है। इससे अपने टेस्ट की किताब चूज करने में परेशानी नहीं आएगी।
Aapki Chhaya Hindi News Portal