हेल्थ डेस्क। बड़ी से बड़ी बीमारी जिसका इलाज दवाओं से नहीं हो पा रहा है उसका इलाज दादी की रसोई में जरूर मिल जाएगा। इस बार दादी की रसोई से निकला है लहसुन और उसका फायदे।
कहा जाता है कि लहसुन खून में बढ़ी चर्बी यानि कोलेस्ट्रोल को कम करने का काम करता है। उच्च रक्तचाप भी लहसुन का सेवन फायदेमंद होता है। लहसुन का प्रयोग इन दोनों ही बीमारियों को जड़ से नष्ट करने की क्षमता रखता है।
ऐसे फायदा दिलाएगा लहसुन
0 रोज सबेरे बिना कुछ खाए- पीए दो पुष्ट कलियां छीलकर टुकड़े करके पानी के साथ चबाकर खा ले निगल जाए। इस साधारण से प्रयोग को नित्य करते रहने से रक्त में बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रोल तो कम होगा ही, साथ ही उच्च रक्तचाप रोगियों का रोग भी नियंत्रित हो जाएगा। शरीर में कही भी ट्युमर होने की संभावना दूर हो जाती है।
0 सवेरे मैथी दाना के बारीक चुणज़् की एक चम्मच की मात्रा से पानी के साथ फक्की लगाने से घुटनों का दर्द समाप्त होता है। विशेषकर बुढ़ापे में घुटने नहीं दुखते।
0 सवेरे भूखे पेट तीन चार अखरोट की गिरियां निकालकर कुछ दिन खाने मात्र से ही घुटनों का दर्द समाप्त हो जाता है।
0 नारियल की गिरी अक्सर खाते रहने से घुटनों का ददज़् होने की संभावना नहीं रहती।