Home => All News => लाइफ को आसान बनाते होम गैजेट्स

लाइफ को आसान बनाते होम गैजेट्स

1-Touchscreenमार्केटिंग डेस्क। अगर आप एक जगह बैठे-बैठे ही सारी चीजों को नियंत्रित कर पाएं या संबंधों को बिना किसी परेशानी या बहस के सुधार पाएं तो सोचिए जीवन में कितना सुकून और खुशी आ सकती है। यह अब सपने की बात नहीं रहेगी, बल्कि कुछ सालों में हकीकत का जामा अवश्य पहन लेगी।

आज के इस आधुनिक तकनीक के युग में जब हर काम के लिए गैजेट्स व एक्सेसरीज उपलब्ध हैं, ऐसे में महिलाओं के जीवन के साथसाथ उन के घर के डेकोर, किचन, वार्डरोब, ब्यूटी, हेल्थ, एक्सेसरीज, यहां तक कि सोचने के ढंग में भी परिवर्तन आना स्वाभाविक है। लेकिन ये बदलाव यहीं तक सीमित रहने वाले नहीं हैं, क्योंकि अगले कुछ दशकों में जिंदगी के पूर्णतया हाईटेक हो जाने से चौंकाने की हद तक व्यापक स्तर पर बदलाव होगा।

बॉडी ट्रेनर हैण्डसेट किट
बॉडी ट्रेनर हैण्डसेट किट एक पर्सनल एक्सरसाइज ट्रेनर की तरह काम करती है। पल्स रेट के हिसाब से चलने वाले डिवाइस पर लिखी हिदायतों का पालन करें। हैण्डसेट में 3 प्रोग्राम हैं- वाकिंग, जौगिंग और एरोबिक्स। एक्सरसाइज करते हुए आप संगीत का आनंद भी उठा सकती हैं। पोर्टेबल होने के कारण इसे हमेशा अपने साथ रखा जा सकता है और जब एक्सरसाइज न कर रही हों तो हैडसेट का प्रयोग एक सामान्य हैडफोन की तरह किया जा सकता है।

वियरेबल फेशल मसाजर
वियरेबल फेशल मसाजर चुटकियों में आप के तनाव को दूर कर देता है। सिरदर्द हो या काम से थक कर लौटी हों, यह मास्क आप में एक ताजगी भर देता है। इस गैजेट को सिर पर लपेटा जाता है।

एलईडी डिस्प्ले ग्रिड
कहीं बाहर जाने पर साथ में डायरी या पेन रखने की सिरदर्दी खत्म। इस में निहित लचीले सर्किट बोर्ड में लगा एलईडी डिस्प्ले ग्रिड आप की हथेलियों से निर्देश ग्रहण करता है। इसलिए आज की सुपरवूमेन के लिए अपनी क्रिएटिविटी दर्शाने का यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है और अगर काम करते-करते बोरियत महसूस होने लगे तो ऐसी टीशर्ट भी मौजूद है, जिस पर पियानो जड़ा है। इस के फैब्रिक बटन को दबा कर संगीत बजाएं।

कम्प्यूटराइज्ड जींस
ऐसी जींस बाजार में आ गई है,जिस के अंदर ही कीबोर्ड, माउस व कंप्यूटर स्पीकर हैं। इस जींस को अपने डेस्कटोप कंप्यूटर के साथसाथ लैपटॉप से भी चलाया जा सकता है, जिस के लिए वायरलेस ब्लूटूथ कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है। घुटनों के पास स्पीकर लगाए गए हैं और पीछे की पाकेट में माउस है, जो इलास्टिक के साथ पैंट से जुड़ा है।

डिजिटल क्लच
स्टाइलिश ज्वेलरी डिजिटल क्लच कंप्यूटर लैपटोप ऐसी हाईटेक एक्सेसरीज है, जो विभिन्न रंगों में उपलब्ध है, इसलिए अपनी डे्रस के साथ ज्वेलरी के रूप में आप उसे मैच कर सकती हैं। ये आप के स्टाइल को एक अनोखा अंदाज देते हैं और दूसरों को लगता है कि आप ने हाथ में क्लच पर्स पकड़ा हुआ है। अपनी सुरक्षा के लिए अब आप को किसी हथियार की आवश्यकता नहीं। पर्स में लिपस्टिक रखें और बेफिक्र हो जाएं। लिपस्टिकनुमा पेपर स्प्रे आप मुश्किल के समय पर्स से निकाल कर सामने वाले पर छिड़क सकती हैं। ब्लूटूथ अगर कान की ज्वेलरी की तरह काम करे या अंगूठी बन जाए तो फिर आप की अन्य कोई आभूषण पहनने की इच्छा ही नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *