डेकोर डेस्क। टेक्सचर पेंट का यूज होने से घर की दीवारें भी बोल उठेंगी। जी हां आजकल मार्केट में टेक्सचर पेंट की खूब डिमांड है। साधारण लीपातोती से अलग है इस पेंट को लगाने की प्रक्रिया। इस तकनीक से घर की दीवारें मल्टीस्टार होटल के कमरों जैसी हो जाती हैं। यह घर के अंदर और बाहर दोनों तरह की दीवारों के लिए अच्छा रहता है।
प्रकृति में मजबूत टेक्सचर
पेंट पर्यावरण में हो रहे बदलाव धूप, गर्मी और बारिश से बचाने का सबसे बेहतर और शानदार संरक्षण प्रदान करते हैं। यह पेंट घर को अल्ट्रा वायलेट किरणों से भी संरक्षण प्रदान करता हैै।
न्यू ऑप्शन है टेक्सचर पेंट
– टेक्सचर पेंट वॉल पेपर से बेहतर है। इस कारण दीवारों और छत पर किया जा सकता है।
– सबसे अहम है कि दीवारों पर यह पेंट करवाने के बाद पेंट के रखरखाव पर कम से कम 5 साल खर्च नहीं करना पड़ता।
– टेक्सचर पेंट अल्ट्रा वायलेट किरणों के दुष्प्रभाव से घर की रक्षा करता है।
– यह पेंट दीवारों की छोटी-छोटी कमियों को भी ढांपता है।
ऐसे करें टेक्सचर पेंट
घर का द्वार सबसे अहम है जब कि टेक्सचर पेंट चार दीवारों पर नहीं, सिर्फ एक या दो दीवारों को हाइलाइट करने के लिए किया जाता है। घर की बाहरी साइड वॉल को टेक्सचर पेंट से ब्राइट कलर में करवाने से घर को नया लुक मिलता है। यह एक ऐसी जगह होती है जहां जब कोई व्यक्ति आता है, तो उसे बाहर से ही पता चल जाता है कि घर कैसा होगा।