Home => All News => होली पर होश उड़ा दे चेहरे का नूर

होली पर होश उड़ा दे चेहरे का नूर

holi

ब्यूटी डेस्क। होली पर रंगने को तो सभी तैयार हैं लेकिन अब के्रज है होली पर स्मार्ट और खूबसूरत दिखने का। यदि आप भी होली पर भीड़ से अलग दिखना चाहतीं हैं तो मेकअप के ये जरूरी स्टेप आपके काम आ सकते हैं।

holiऐसे लाएं रेयर लुक
मेकअप करते वक्त सबसे पहले फाउंडेशन लगाएं और उसको स्पंज से एकसार करें। इस बात का खास ध्यान रखें कि फाउंडेशन का यूज अपने स्किन के रंग से एक टोन गहरा हो। इसके बाद स्किन से मिलता-जुलता हो। इसके बाद स्किन से टच होता हुआ कॉम्पेक्ट पाउडर लगाएं।

holiआंखें हो कजरारी
आंखों के मेकअप के मेटालिक गोल्डन आई लाइनर लगा सकती हैं। मेकअप अलग लगे इसके लिए गुलाबी, पीले और हरे रंग के आईशैडोज या आईलाइनरी का यूज क एक रेनबो इफेक्ट बनाएं। रंग को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए मैट आईशैडो का यूज कर सकती हैं। काजल के साथ ही ढेर खूब मस्कारा भी लगाएं। फेस के लुक देने के लिए सॉफ्ट पीच ब्लशऑन लगाएं।

holiहेयर स्टाइल हो खास
होली पर हेयर स्टाइल ऐसी हो जो पर्सनालटी पर सूट करे और कम्फर्ट भी रहे। इसके लिए पोनीटेल, प्लेट्स, जूडा, फिशटेल आदि हेयर स्टाइल बना सकती हैं। होली पर ब्राइट रेड कलर की लिपस्टिक लगने से पहले हल्का सा फाउंडेशन जरूर लगाएं। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप पर लाल लिप पेंसिल से आउटलाइन बनाएं और फिर ब्रश की सहायता से लिपस्टिक लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *