स्पेशल डेस्क। होली पर कई ऐसे पक्के रंग हमारी स्किन को छू लेते हैं जिन्हें छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। ज्यादा जल्दबाजी में स्किन डिजीज का सामना भी करना पड़ता है। माइका के टुकड़ों से तैयार रंगों के कारण स्किन और बालों को बहुत नुकसान झेलना पड़ता है। ब्यूटी एक्सपर्ट रितु अरोरा हमें वो आसान ब्यूटी टिप्स दे रहीं हैं जो होली में अपनी खूबसूरती को बरकरार रखेंगे।
जरूरी है स्किन की सफाई
होली खत्म होने के बाद जरूरी है कि स्किन की अच्छे से सफाई की जाए। इसलिए अपने क्लींजर में कैक्ट्स, ऐलो और नींबू का यूज करें। ये बिना मॉइश्चराइजर को नुकसान पहुंचाए रंग हटाता है। ऐलो एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है और नींबू क्लींजर।
क्लींजर को चेहरे पर, आंखों के आस-पास लगाएं और रुई की मदद से रंग साफ कर लें। अगर आपकी त्वचा शुष्क हो तो लेमन-टरमरिक प्री-वॉश जैल को त्वचा साफ़ करने के बाद लगाएं। इससे स्किन मुलायम और चिकनी बनती है। हल्दी एक एन्टीबायोटिक है। स्किन साफ़ करने के बाद चंदन की क्रीम में लिक्विड मॉइश्चराइजर मिला कर कर लगाएं। चंदन स्किन को मुलायम बनाता है।
लेमन-टरमरिक प्री-वॉश जैल के साथ आप खाद्य तेल भी लगा सकते हैं। नहाने के बाद हाथों और शरीर पर बॉडी क्रीम या लोशन लगाएं। साबुन और पानी से स्किन शुष्क हो जाती है इसलिए क्रीम जरूर लगाएं।
फिर लौटाएं बालों की चमक
बालों को किसी हर्बल शैम्पू से ही साफ करें। बाल धोने के बाद मेंहदी जरूर लगाएं। ये बालों को पहुंचे नुकसान की भरपाई भी करती है। ये बालों को अधिक मज़बूत और चमकीले भी बनाती है। अच्छा हो यदि होली में टेसू के फूलों का पानी, हल्दी या चुकंदर का पानी, सूखी हल्दी सिंदूर आदि का प्रयोग करें।