Home => ब्यूटी => बालों को करवाना है कलर, तोे जानिए क्या है आजकल का ट्रेंड

बालों को करवाना है कलर, तोे जानिए क्या है आजकल का ट्रेंड

एक तरह के लुक्स से बोर हो चुकी हैं और कुछ नया करना चाहती हैं, तो क्यों ना एक एक्सपेरीमेंट बालों पर किया जाए! बेशक यह आइडिया आपको पसंद आएगा, पर हम यहां नए हेयर स्टाइल की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि बालों के साथ कलर्स का एक्सपेरीमेंट करने के लिए कह रहे हैं.

जी हां, गल्र्स हेयर कलर यूज करना तो पसंद करती हैं, पर वे वही पुराने रटे—रटाए रंगों के बीच उलझी सी रहती हैं. जबकि फैशन जगत में अब उन रंगों को तव्ज्जो दी जा रही है, जिन्हें कोई छूना भी पसंद नहीं करता था. हाल ही में लीजा हेडन ने अपने बालों को ग्रे शेड दिया. उनका यह एक्सपेरीमेंट बी टाउन से लेकर फैशन शोज तक में छाया रहा. लीजा के बाद कई और मॉडल्स ने उनके स्टाइल को कॉपी किया है.

तो यदि आप अपने लुक्स को चेंज करना चाहती हैं तो यहां हम बता रहें हैं वो हेयर कलर जो इन दिनों ट्रेंड में हैं. नए कलर ट्रेंड के साथ आप भी बिंदास लुक पा सकती हैं.
Hair color
लीजा का प्लेटिनम स्टाइल
लीजा हेडन वैसे तो अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं, पर इन दिनों उनकी बात हो रही है उनके नए हेयर स्टाइल के कारण. लीजा ने हाल ही में एक फोटोशूट के लिए अपने बालों को पूरी तरह से प्लैटिनम रंग में रंग लिया. यह काफी बोल्ड स्टेप था. पर जब यह शूट सामने आया तो फैंस उनके दीवाने हो गए. कुछ लोग तो लीजा के लुक को गेम ऑफ थ्रोन्स के किरदार डेनेरेस से कंपेयर करने लगे.

लीजा को देखकर लैक्में फैशन शोज में कई मॉडल्स ने बालों में प्लैटिनम कलर का यूज किया. जिसके बाद से फैशन जगत में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. तो यदि आप भी लीजा की फैंन हैं तो एक बार यह एक्सपेरीमेंट जरूर करें. अगर आप इनको ड्रेस से भी मिक्स मैच करवा लें, तो यह लाजवाब पेयर रहेगा.

Hair color

पिक्सी कलर फेड
अगर आपको लगता है कि आपके छोटे बालों मे कलर की कोई जरूरत नहीं है तो यह आपके बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए परफेक्ट है. पीछे के बालों को कलर करने की बजाय आप आगे के बालों को कलर कर सकती हैं.

पर इन्हें लंबे बालों पर यूज करने की लगती न करें. क्योंकि लंबे बालों में निचले हिस्से पर ही रंग सबसे ज्यादा खिलता है. पिक्सी कलर फेड का यूज केवल शॉर्ट हेयर के लिए किया जा सकता है.

Hair color

लॉन्गिश डिप-डाई
यदि बाल लंबे हैं तो आॅप्शन ज्यादा हैं. क्योंकि इन दिनों इंटरनेशनल मॉडल आॅरेंज और रेड कलर का यूज ज्यादा कर रहीं हैं. वहीं इंडिया में ब्राइट ऑरेंज, बैंगनी कलर्स के साथ एक्सपेरीमेंट किए जा रहे हैं. ये कलर्स खास तौर पर स्ट्रेट कट हेयर स्टाइल पर जंचते हैं. माथे पर झूलती रंगीन लटें वाकई डिफरेंट लुक देने का काम करेंगी.

अगर आपके बाल लाइट ब्राउन या ग्रे हैं तो मैजेन्टा या गोल्डेन कलर ट्राई किया जा सकता है. कॉनकेव फ्रिंज हेयर कट के साथ ये एक्सपेरीमेंट कुछ अजीब लग सकता है.

Hair color

साइडवॉर्ड कलर फेड
आप साइडवॉर्ड कलर करना चाहती हैं तो इसके लिए आपके बालों की लंबाई पर्याप्त होनी चाहिए. कलर करवाने का यह तरीका कर्ली हेयर्स के साथ ज्यादा जमेगा. इन्वर्टेड लेयर्ड बालों के साथ ही साइडवॉर्ड कलर फेड यूज किया जा सकता है. इसमें इन दिनों स्काई ब्लू कलर की काफी डिमांड है.

Hair color

स्किन टोन का रखें ख्याल
हेयर कलर चूज करते समय स्किन टोन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. क्योकि यह जरुरी नहीं है की आप पर हर तरह का कलर सूट करे. जैसे ऑलीव स्किन टोन के साथ हमेशा ही गहरे रंगों का ही चुनाव बेहतर होता है. न्यूट्रल और पैल अंडरटोन के लिए- न्यूट्रल और पैल अंडरटोन के साथ आप किसी भी रंग को चुन सकती हैं.

ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन टोन डार्क है तो आप कभी भी ब्राईट कलर का चुनाव ना करें.  विअटींस स्किन के लिए लाल, गहरा भूरा रंग और मोड भूरा रंग सबसे अच्छा माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *