Home => All News => खूबसूरती को बढ़ाने में काम आएंगे ये छिलके

खूबसूरती को बढ़ाने में काम आएंगे ये छिलके

beauty

ब्यूटी डेस्क। चेहरे की रंगत निखारने के लिए एक्सपर्ट हेल्दी डाइट, फ्रूट्स और वेजीटेबल खाने की सलाह देेते हैं लेकिन क्या आप जानतीं हैं कि केवल फल और सब्जियां ही नहीं बल्कि इनके छिलके भी चेहरे की रंगत निखारने के काम आते हैं। आंखों की ताजगी बढ़ानी हो या काले धब्बों से छुटकारा पाना हो, ये छिलके आपके काम आ सकते हैं। तो आज से सब्जियों के छिलकों का नया यूज सीखें और खूबसूरती में चार चांद लगाएं।

खीरा
खीरे के स्लाइस काटकर आंखों पर रखने से आंखों को ताजगी मिलती है और सारी थकान उतर जाती है। चेहरे पर भी खीरे का जूस लगाने से फायदा होता है। 15 मिनट तक जूस लगा रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

beautyटमाटर
टमाटर, त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ बना देते हैं। टमाटर के छिलके से मसाज कर लें और जूस को चेहरे पर रगड़ लें, दमक आ जाएगी।

आलू
आलू को चेहरे पर लगाने से को धब्बे, झाईयां आदि की समस्या दूर हो जाती है। अगर चेहरे पर बहुत दाने होते हैं, तब भी राहत मिल जाती है।

beautyशकरकंद
झुर्रिंयां, काले दाग, आंखों के नीचे काले गड्डे आदि की समस्या होने पर शकरकंद को कूट कर लगाने से आराम मिलता है। 10 मिनट बाद इसे हटाकर धो लें। हर हफ्ते ऐसा करने से आराम मिलता है।

नींबू
नींबू का रस और उसका छिलका दोनों ही फायदेमंद होता है। चेहरे पर टैनिंग होने की स्थिति में नींबू काफी फायदेमंद रहता है।

beautyगाजर
गाजर को मिक्सी में पीस लें और उस लेप को चेहरे पर लगा लें। इससे चेहरे पर दमक आती है और गंदगी भी निकल जाती है। गाजर में विटामिन सी होता है जो चेहरे को साफ-सुथरा और दमकदार बना देता है।

करेला
करेला केवल स्वाद में कडुवा होता है लेकिन उसके गुण बहुत होते हैं। इसे पीसकर लगाने से चेहरे पर संक्रमण या दाने आदि की समस्या दूर हो जाती है। साथ ही चेहरे की त्वचा में कसाव हो जाता है।

चुकंदर
चुकंदर का रस या चुकंदर को पीसकर चेहरे पर लगाने से आपको चेहरे में ब्लश आ जाता है। डाकज़् स्पॉट भी सही हो जाते हैं और स्किन टोन भी सही हो जाता है।

10 story4मूली
मूली के छिलकों को कभी न फेंके। इसमें विटामिन बी6 होता है जो ब्लैकहेड्स को सही करने में पर्याप्त होता है। छिलकों को चेहरे पर मल लें और बाद में पानी से धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king