फैशन डेस्क। गर्मी में शादी होने जा रही है तो ड्रेस और मेकअप की ज्यादा चिंता होती है। क्योंकि इस मौसम में स्किन पर पसीना आता है और भारी-भरकम ड्रेस में अनकंफटेबल फील होता है। फैशन डिजाइनर्स की माने तो गर्मियों में भारी कपड़े पहनने की बजाय लाइट वेट लहंगे और ऐसेसरीज का चुनाव करना चाहिए। जानिए क्या टिप्स दे रहे हैं फैशन डिजाइनर पनाश गुप्ता…।
प्रयोग करें
दुल्हन के कपड़ों में केवल लहंगा-चोली ही नहीं होते, बल्कि इसमें साड़ी, जैकेट, गाउन, ड्रेप्ड गाउन और घाघरे भी शामिल होते हैं। अपनी सही लुक और सही फिट जानने के लिए प्रयोग जरूर करें।
लाइटवेट हो लहंगा
लहंगा और चोली दोनों को भारी ना पहने। लहंगे पर भारी कसीदाकारी कराएं और चोली को सौम्य रखें या चाहें तो इसका उल्टा करें। सबसे ऊपर जैकेट चोली और उसके नीचे सिल्क का खूबसूरत लहंगा पहनें। यह राजसी लुक देगा।
जिसमें दिखें स्टाइलिश
कपड़ों का चुनाव करते समय केवल उनकी खूबसूरती को ही नहीं, उनके आरामदायक होने को भी तवज्जो दें। आपके सबसे खास मौके पर आपके आरामदायक कपड़े आपके आकर्षण में इजाफा करेंगे।
जरदोजी के साथ सही अनुपात में कांच और रेशम (सिल्क) का प्रयोग करें। इसे अतिरिक्त स्टाइल देने के लिए थोड़ा सिक्वेंस का काम करवाएं। इन दिनों नीले, वाइन और बैंगनी रंगों का चलन है, लेकिन हल्के गुलाबी को भी चुना जा सकता है। पेस्टल रंग आज भी दुल्हनों के पसंदीदा हैं।