ब्यूटी डेस्क। जब भी किसी से मुलाकात होती है तो उसकी पहली नजर आपके चेहरे और अगली नजर आपके हाथों पर पड़ती है। चेहरा चाहे जितना संवार लें लेकिन हाथ काले और भद्दे दिखें तो सारा इंम्प्रेशन एक बार में खत्म हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि चेहरे की तरह अपने हाथों को भी खूबसूरत बनाएं रखा जाए। हाथों की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए ब्यूटी एक्सर्ट निशिता भाटिया दे रहीं हैं जरूरी टिप्स…
हाथों की देखभाल करे मॉश्चराइजर
हाथों को मुलायम बनाने के लिए हमेशा बेस्ट क्वालिटी का मॉश्चराइजर ही इस्तेमाल करें। घर पर मॉश्चराइजर तैयार करने के लिए मलाई में दो चार बूंदें नीबू के रस की डाल कर मालिश करने से त्वचा और निखर उठती है। रात में पैट्रोलियम जैली लगाकर ऊपर से सूती दस्ताने पहन लें। इससे हाथों की त्वचा की कमनीयता बनी रहेगी।
बनाएं रखें नमी
अपनी त्वचा को आंतरिक रूप से नमी प्रदान करने के लिए दिन में कम से कम आठ गिलास पानी जरूर पिएं। साथ ही फलों और सब्जियों के जूस का भी नियमित सेवन करें। ऐसा करने से न केवल हाथों की बल्कि पूरे शरीर की रंगत निखर आएगी।
कवर करना न भूलें
हाथों की देखभाल करना है तो उन्हें कवर करके रखें। हर समय नहीं लेकिन धूप और धूल से बचाने के लिए दस्ताने जरूर पहने। इसके अलावा कपड़े धोने, बरतन मांजने या गार्डनिंग जैसे काम करते समय हाथों पर दस्ताने पहने जाने चाहिए। क्योंकि डिटर्जेंंट और रसायन आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी सोखकर उसे खुरदरा बना देती है। कई बार हाथों में दाग बन जाते है और नेचुरल शाइन चली जाती है।
मसाज से लौटेगी शाइन
मसाज, त्वचा के मृत कोषों को हटाकर रक्त प्रवाह को बढ़ाती है। सर्दियों में गर्म तेल की मालिश लाभदायक होती है। अपने नहाने के पानी के आखिरी मग में दो बूंद ऑलिव ऑयल या बादाम के तेल की दो चार बूंदें डालें। हाथों की रोजाना 10 मिनिट की जाने वाली मसाल खोई हुई रंगत वापस ला सकती है।
स्क्रब करें त्वचा
एक से दो चम्मच चीनी और उतनी ही मात्रा में बादाम या ऑलिव ऑयल अपनी हथेली पर रखकर रगड़ें। जब मिक्सचर गर्म हो जाए तो अपने दोनों हाथों पर फैलाकर सर्कुलर मोशन में घुमाएं और गुनगुने पानी से हाथ धो दें। ऐसा करने से हाथों की गंदगी आसानी से निकल आती है।