टेलीविजन डेस्क। एम टीवी पर आने वाले टीवी रियालिटी शो ‘रोडीज’ की टीम का बीते शनिवार को एक्सीडेंट हो गया। टीम शूटिंग के लिए दार्जिलिंग के लिए रवाना हुई थी, लेकिन अचानक उनकी मिनी बस ने नियंत्रण खो दिया। इस दुर्घटना में शो के 12 क्रू मेंबर्स को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें सिलीगुड़ी और कलिपोंग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना बंगाल के दार्जिलिंग के पीसोक प्वांइट पर घटी। खबरों की मानें तो क्रू मेंबर्स ने इस जगह को शूटिंग के लिए चुना था और सेटअप के लिए यहां आने के दौरान यह दुर्घटना हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और पुलिस भी सही समय पर पहुंच गई।
इस शो के 12वें सीजन को प्रिंस नरुला ने जीता था, अब वे इस शो को जज करते दिखाई देंगे। इसके अलावा प्रिंस ने हाल ही में ‘बिग बॉस’ सीजन 9 का खिताब भी अपने नाम किया था। प्रिंस के अलावा इस शो को करण कुंद्रा, नेहा धूपिया, रणविजय सिंह भी जज करते दिखाई देंगे।
Aapki Chhaya Hindi News Portal