भोपाल। दीपावली नजदीक है। लोग तरह-तरह के जतन कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन पुष्य नक्षत्र में यदि आप कुछ छोटे-छोटे उपाय कर लें तो आपको सफलता मिल सकती है। पुष्य नक्षत्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ये खास उपाय करें…
पुष्य पर इन उपायों से होगी लक्ष्मीजी की कृपा
1- पुष्य अमृत योग में हत्था जोड़ी जो एक विशेष प्रकार की जड़ है , उसे चांदी की डिबिया में रखकर तिजोरी में रखने से घर में कभी भी घन की कमी नहीं पड़ती। इसके अलावा शंखपुष्पी की जड़ को भी चांदी की डिबिया में रखा जा सकता है।
2- पुष्य नक्षत्र पर मां लक्ष्मी जी की अराधना कर उन्हें गुलाब का फूल, पानी वाला नारियल और उनके चरणों में सात लक्ष्मीकारक कौडिय़ां चढ़ाए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपके घर में धन बरसेगा।
3- पुष्य नक्षत्र की संध्या पर अपने घर के पूजाघर में मां लक्ष्मी के सामने दीपक को लाल कलावे से लपेटकर जलाएं। इससे घर में धन का आगमन बना रहता है।