Home => All News => अवार्ड लेते वक्त लियोनार्डो डीकैप्रियो ने दी 3 दिवंगत ब्रिटिश एक्टर्स को श्रद्धांजलि

अवार्ड लेते वक्त लियोनार्डो डीकैप्रियो ने दी 3 दिवंगत ब्रिटिश एक्टर्स को श्रद्धांजलि

hollwood

हॉलीवुड डेस्क। बाफ्टा अवार्ड के समारोह पर अभिनेता लियोनार्डो डीकैप्रियो ने स्टेज पर पुरस्कार लेते वक्त दिवंगत ब्रिटिश अभिनेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिनमें गैरी ओल्डमैन, पीटर ओ तोले तथा डेनियल डे लेविस शामिल थे, जिनसे वह काफी प्रभावित रहे हैं।

लियोनार्डो ने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपनी मां का भी शुक्रिया अदा किया है। इनारितू ने पिछले साल ‘द बर्डमैन’ के लिए काफी आस्कर पुरस्कार जीते थे और इस साल भी वह दावेदारों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बाफ्टा में फिल्म को अद्भुत सफलता मिली है। वहीं बैरी लार्सन को ‘रुम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

जार्ज मिलर की ‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’ को हेयर एंड मेकअप, संपादन, कास्ट्यूम डिजाइन और प्रोडक्शन डिजाइन के लिए चार बाफ्टा पुरस्कार प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता अभिनेत्री के दोनों पुरस्कार ब्रिटिश अभिनेताओं के हिस्से में आए। डिकैप्रियो की ‘टाइटैनिक’ की अभिनेत्री केट विंसलेट ने ‘स्टीव जाब्स’ में एप्पल की मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के लिए तीसरा बाफ्टा पुरस्कार जीता।

इससे पहले वह ‘सेंस एंड सेंसुएलिटी’ और ‘द रीडर’ के लिए यह पुरस्कार जीत चुकी हैं। मार्क रेलेंस को स्टीवन स्पीलबर्ग की ‘ब्रिज आफ स्पाइज’ में रुसी जासूस की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही जर्नलिज्म पर आधारित ड्रामा ‘स्पाटलाइट’ को सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा श्रेणी में बाफ्टा पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *