Home => All News => हनीमून के लिए इंडिया में है बेस्ट डेस्टिनेशन

हनीमून के लिए इंडिया में है बेस्ट डेस्टिनेशन

Honeymoon Destination

ट्रैवल डेस्क। शादी के बाद एक-दूसरे के साथ जिंदगी की सही शुरूआत करने के लिए जरूरी है कि कुछ वक्त अकेले बिताएं। आइए हम आपको बताते है भारत की ऐसी ही 10 जगहों के बारे में जहां आप अपने हमसफर के साथ हनीमून के लिए जा सकते हैं।

Honeymoon Destination

श्रीनगर
ज्यादातर हनीमून कपल कश्मीर जाना पसंद करते हैं। धरती का स्वर्ग कश्मीर की हसीन वादियां आप दोनों के रोमांस में थोड़ी और मिठास जरूर भर देगी। कश्मीर में आप श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग की हसीन वादियां आपके हनीमून को सदा के लिए यादगार बना देंगी।

शिमला
सर्दी के मौसम में शिमला की खूबसूरती देखते ही बनती है। बर्फ से ढकी वादियों के बीच आप अपनी साथी के साथ दिल की बात को शायद और बेहतर ढंग से बयां कर पाएं।

Honeymoon Destination4उदयपुर
अगर आप अपने हनीमून को महलों और झीलों के बीच बिताना चाहते हैं तो उदयपुर एक बेहत विकल्प है। इस खूबसूरत जगह पर आप राजसी ठाठ के साथ सुंदर नजारों की लुत्फ उठा सकते हैं।

तवांग
अरुणाचल प्रदेश में बसे एक छोटे से जगह की खूबसूरती ऐसी है, जिसे देखने के बाद आपको इस जगह से वापस आने का मन नहीं करेगा. तवांग का शांत वातावरण हनीमून पर जाने वाले कपल्स के लिए बहुत ही परफेक्ट है।

Honeymoon Destination2केरल
केरल एक ऐसी जगह है, जहां हर इंसान को एक बार जरूर जाना चाहिए। इस खूबसूरत जगह पर जाने के बाद आपको इतना सूकून मिलेगा कि आप हमेशा यहां जाना चाहेंगे।

कावारत्ती
लक्षद्वीप के आइलैंड के नजारे देखकर आप मंत्र-मुग्ध हो जाएंगे। ऐसी खूबसूरत जगह की सैर कराकर आप अपनी साथी को बेहतरीन तोहफा दे सकते हैं।

इंफाल
नॉर्थ-ईस्ट की गोद में बसा इंफाल भी कुछ ऐसा ही है। हनीमून के लिए एक परफेक्ट जगह जिसे आप हमेशा याद रखना चाहेंगे।

Honeymoon Destination3पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार
चारों ओर समंदर से घिरे इस खूबसूरत जगह पर ऐसी कई चीजें हैं जो आपके हनीमून को यादगार बना देंगी। यहां आप हैवलॉक आइलैंड, एलिफैंट आइलैंड और सेल्युलर जेल घूम सकते है।

 

दार्जिलिंग

पहाड़, खूबसूरत वादी और टॉय ट्रेन, यही है दार्जिलिंग की पहचान। ये भारत का सबसे मशहूर हिल स्टेशन माना जाता है. आप अपने हनीमून के लिए भी चुन सकते हैं।

Srinagar: Tourists enjoy Shikara rides at Dal Lake in Srinagar on Friday as snow covered Zabarwan mountains are seen in the background after the season's first snowfall. PTI Photo  (PTI12_11_2015_000124B)

कुग:
सूर्यास्त के वक्त यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत हो जाता है। जाहिर है ऐसे में हाथों में साथी का हाथ हो तो ये मौका और भी खूबसूरत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *