Home => All News => होली पर आयीं New Mobile Applications

होली पर आयीं New Mobile Applications

holiमार्केट डेस्क। होली काफी टेक्निकल भी हो चुकी है। बधाईंया केवल गले मिलकर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया और मोबाइल मैसेज के जरिए भी दी जाती हैं। इस साल मार्केट होली के लिए पूरी तरह तैयार है। होली एसएमएस से लेकर होली के गाने और वॉलपेपर सबके लिए एक एप्लीकेशन तैयार है। इतना ही नहीं, इन एप्लीकेशन्स के सहारे दूर रहने वाले अपनों से होली खेलना भी संभव है। बस, मोबाइल उठाइए, दो-तीन बटन प्रेस कीजिए और होली के रंग अपनी जिंदगी में शामिल कर लीजिए।

holiसजाएं होली की यादें
होली की यादें सजाना हो तो होली फ्रेम आपके काम का है। एप्लीकेशन ‘होली है के साथ आप अपनी यादों को सहेज कर रख सकतीं हैं। बस.. गैलरी से फोटो चुनिए या फिर कैमरे से फोटो लीजिए। पहले से बने होली फ्रेम चुनिए और बधाइयां लिखिए। फिर ई-मेल, फेसबुक, ट्विटर जैसे चाहें वैसे इसे अपनों तक भेज दीजिए।

holiजानिए होली के हर रंग को
होली फेस्ट वह एप्लीकेशन है, जिसके साथ आप होली से जुड़ी मान्यताएं, परम्पराएं, त्योहार की रस्में और इसकी महत्ता से लेकर होली संदेश, वॉलपेपर आदि सबके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। कह सकते हैं कि होली से जुड़ी हर बात इस एप्लीकेशन के जरिए जानी जा सकती है।

holiकलर मैजिक टच
इस एप्लीकेशन के होली वॉलपेपर पर पानी की लहर-सा नजारा दिल खुश करने वाला होगा। पानी में घुले रंगों का इफेक्ट मोबाइल स्क्रीन पर दिखे तो इनकी चमक जरूर दिल खुश कर देगी। ऐसा होगा होली वॉटर कलर मैजिक टच के साथ।

होली स्पेशल पजल
चमकदार और खूब सारे रंगों वाली पजल को खूब मेहनत करके सेट करना.. यही काम है होली स्पेशल पजल एप्स का। हर लेवल पार करते हुए यह तस्वीर आप जितनी जल्दी बनाएंगे, उतना ज्यादा आप स्कोर करेंगे।

holiसिलेब्रिटी को भी रंग लगाइए
अगर आप किसी मशहूर व्यक्ति को रंग लगाना चाहते हैं तो नेपालविस्टा.कॉम पर क्लिक कीजिए। इस वेबसाइट पर कई जानी-मानी हस्तियों के कैरिकेचर या काटरून अपलोड किए हुए हैं। आपको अपनी पसंद का काटरून चुनना है, फिर ऑनलाइन ही रंग की बाल्टी और पिचकारी से उस कैरिकेचर को रंगना है। फिर आप चाहें तो इमेज को सेव करके फेसबुक पर अपलोड भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *