
भोपाल। सावन की फुहारें धरती का श्रृंगार हैं। इससे न केवल प्रकृति रंगीन होती, बल्कि इस मौसम में पहने जाने वाले परिधान भी सतरंगी हो जाते हैं। किसी समय में राजस्थान में तीज पर्व पर पहना जाने वाला सतरंगी लहरिया खुशनुमा जीवन का प्रतीक बन गया है। सीमाएं तोड़कर यह मध्यप्रदेश में भी यह सावन के मौसम में काफी डिमांड में है।
वहीं, देखा जाए तो हमारी संस्कृति में लहरिया पहनना शुभ माना जाता है। सावन का आगमन हो चुका है इस मौसम में मैरिड वीमन हो या गल्र्स, सभी को रंग-बिरंगे परिधानों की खूब दरकार रहती है। फैशन वल्र्ड ने भी सावन के मौसम को देखते हुए कई रंगो और स्टाइल्स में साडिय़ां, सूट्स और लहंगे लॉन्च किए हैं।
साडिय़ां… एक से बढ़कर एक
इस समय आपको बाजार में एक से बढ़कर एक साडिय़ां देखने को मिलेंगी। सावन के मौसम में सबसे ज्यादा डिमांड लहरिया की है। सतरंगी लहरिया में डंका, गोटापत्ती और मल्टीकलर वर्क काफी पसंद किया जा रहा है। बंधेज में लैस वर्क की साडिय़ां और लहंगो का भी काफी क्रेज है। बंधेज में 1500 से लेकर 10 हजार रुपए तक और लहरिया में 1500 से 8 हजार रुपए तक की रेंज में खूबसूरत साडिय़ां मिल सकती है।
ब्राइट कलर्स हैं फैशन इन
सावन, रंगो का मौसम है। इसमें ब्राइट कलर्स में प्योर शिफॉन में प्रिंटेड, पारसी वर्क, रेशम वर्क, जॉर्जट में हैंडवर्क और जरदौजी वर्क भी कमाल ढा रहा है। हैण्डलूम में प्योर सिल्क, पोचमपल्ली सिल्क, चंदेरी, माहेश्वरी और कांजीवरम में नए ट्विस्ट के साथ बाजार में कलेक्शन मौजूद है।

प्योर शिफॉन पर भी जरी एलीगेंट लुक देती है। शिफॉन और जॉर्जट में भी आपको 1500 से 8 हजार रुपए के रेंज तक बेहतरीन साडिय़ां मिल सकती है। सावन के मौसम में लगभग हर शॉप पर आकर्षक डिस्काउंट मिल सकता है। प्रकृति जैन छाबड़ा कहती हैं कि इस मौसम में ब्राइट कलर्स की धूम रहेगी। रेड, ऑरेंज, ग्रीन, मरून और ब्लू जैसे ब्राइट कलर्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। 0 से 100 और 100 से 0 शेड़्स वाली साडिय़ां, प्लेन साड़ी विद् हैवी बॉर्डर एंड हैवी ब्लाउज, बॉर्डर पर मिरर वर्क, कट वर्क और पर्ल वर्क साडिय़ों से बाजार सज चुका है।
सावन में डिमांड में रहने वाले बंधेज के साथ मोठड़ा (बारीक लहरिया) का फ्यूजन, हाफ-हाफ साडिय़ों की तर्ज पर बंधेज और लहरिया का हाफ-हाफ कॉम्बीनेशन, साड़ी न पहनने वाली गल्र्स के लिए गोटा वर्क वाले लहरिया सूट्स और कुर्तीस, इनके साथ पटियाला सलवार और गोटा पत्ती विद् कुंदन फ्यूजन आपको बनाएगा ‘लड़की ब्यूटीफुल।’

इन दिनों साड़ी विद् क्रॉप टॉप और स्कर्ट विद् लॉन्ग कुर्ती का ट्रेंड चल रहा है। ए लाइन, स्ट्रेट या अम्ब्रेला कट कुर्ती को ए लाइन या कली वाली स्कर्ट के साथ पेयर कर मौसम के साथ आप भी दिख सकती हैं खिली-खिली।
वेस्टर्न लुक वाले क्रॉप टॉप को प्लेन हैण्डलूम साड़ी विद् कलमकारी और बाग बॉर्डर एंड पल्ला के साथ भी पेयर कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड एंटिक ज्वेलरी का कॉम्बो जबरदस्त लगता है।
Aapki Chhaya Hindi News Portal