इंटीरियर डेस्क। होली के लिए रंगों की खरीददारी हो गई, किचिन से पकवानों की खुशबू भी आने लगी और दोस्तों के साथ मस्ती की प्लानिंग भी हो चुकी है। अब यदि कुछ बाकी है तो घर की रंगत संवारना। होली पर मेहमानों का आना तय है, इसलिए घर को भी होली वाले मूड में ले आएं। इंटीरियर एडवाइजर नीतू सिंह बता रहीं हैं कैसे छोटे-छोटे फेरबदल करके आप अपने घर को होली वाले मूड में आ सकतीं हैं।
रंगीन हों पर्दे और चादरें
होली के रंगों को घर में शामिल करने का सबसे आसान तरीका रंगीन चादर, कुशन व परदों का प्रयोग करना है। इस दिन बिस्तर पर सादे चादर की बजाय रंग-बिरंगी चटक रंग की चादर बिछाएं। खासतौर पर जयपुरी प्रिंट्स व वर्क की चादर इस ट्रेंड में खूब जमती है। ड्राइंग रूम को रंगीन लुक देने के लिए सादे पिलो व कुशन कवर को बदल कर इनकी जगह पीले, लाल, हरे, बैंगनी जैसे चटक रंगों के कवर चढ़ा दें। कुशन या पिलो के लिए आप हल्के फैब्रिक वाले कवर का प्रयोग करें। हल्के फैब्रिक के कवर खूबसूरती के साथ गरमी के मौसम में आपकी आंखों को राहत देंगे। एक ही रंग की बजाय अलग-अलग रंगों के परदे लगाना और भी अच्छा रहेगा।
शानदार हो हर टेबल
होली के दिन सेंट्रल और डाइनिंग टेबल की सजावट पर खास ध्यान दें। चूंकि इस दिन खाने, खिलाने का दिन होता है। वहां खूबसूरत से डिश में सौंफ, पान, सुपारी, मीठी सुपारी जैसी चीजें सजा दें। टेबल पर रंगीन फूलों का गुलदस्ता भी खूब जमेगा।
डाइनिंग टेबल पर कोशिश हो कि बड़े-बड़े बर्तन न रखे जाएं। अपने सारे पकवानों को खूबसूरत सर्विंग डिश में सजा कर परोसें। अगर डाइनिंग टेबल कांच का है तो उस पर एक ट्रांसपेरेंट कवर बिछा दें। एक शीशे के बाउल में ताजे फूल पानी में डाल कर डाइनिंग टेबल के बीच में रख दें। व्यंजनों के आधार व आकार को ध्यान में रखते हुए सर्विंग डिश निकालें।
कालीन नहीं चटाई बिछाएं
इन दिनों बाजार में खूबसूरत डिजाइनर चटाईयां आ रहीं हैं। यह चटाईयां हर रंग में उपलब्ध हैं, यह देखने में भी खूबसूरत लगती हैं। इसलिए इस बार कालीन की बजाए चटाई का यूज करें। ये होली में खराब भी नहीं होंगी और खूबसूरत लगेंगी। इसके अलावा मॉडर्न दिखनेवाले चटक रंगों के हैवी पाइल के एक्रोलिक कारपेट ले सकती हैं। इसके अलावा एक नया डोरमेट जरूर खरीदें और घर के हर दरवाजे पर उसे बिछाएं। डोरमेट घर के चादर व कुशन के अंदाज से मेल खाता हो। मिक्समैच अच्छा नहीं लगेगा।
महकाएं घर का हर कोना
होली के दिन डिफ्यूजर का इस्तेमाल जरूर करें। घर के किसी कोने में डिफ्यूजर जला कर छोड़ दें। इससे घर सुगंधित होता रहेगा। लेमन ग्रास की महक वाले ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे घर खुशबूदार भी हो जायेगा।