बॉलीवुड डेस्क। अधिकांश फिल्मों में भूत और आत्माओं का सामना करने वाली फिल्म एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी गाड़ी में रोजाना नींबू-मिर्च खरीदकर लगातीं हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जब वे बिना इस टोटके के घर से एक कदम में बाहर निकालें। उन्होंने इसे एक रिवाज बना लिया है फिर चाहे कोई उन्हें अंधविश्वासी कहे कोई फर्क नहीं पड़ता।
नेगेटिव एनर्जी रहती है दूर
बिपाशा अपनी इस आदत के बारे में कहतीं हैं कि यह कोई टोटका नहीं है। हमारे समाज में सदियों से नींबू-मिर्च लगाने की परंपरा चली आ रही है। इसे बुरी नजर और नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है। बिपाशा कहती हैं कि ऐसा मैं सालों से करती आई हूं, क्योंकि मेरी मां ने मुझे ये बचपन में सिखाया था। जब मैं छोटी थी तो मेरी मां घर के दरवाजे पर रोज नींबू-मिर्च लगाया करती थीं और घर की गाड़ी में बांधने का काम वो मुझे दिया करती थीं।
Aapki Chhaya Hindi News Portal