Home => All News => इस दीपावली अपनों को दें फिटनेस का तोहफा

इस दीपावली अपनों को दें फिटनेस का तोहफा

diwali gift

स्पेशल डेस्क। दीपावली की तैयारियों में सबसे खास होती है अपनों को तोहफे देना। लेडीज के अलग, बच्चों के लिए कुछ खास और फिर पुरूषों के लिए क्या दिया जाए यह बड़ा सवाल होता है। हर तैयारी हो जाती है लेकिन गिफ्ट की तैयारियां अटकी रहती हैं। और फिर आखरी मौके में लिफाफे में कुछ रूपए रखकर ही देने पड़ते हैं। पर इस बार जब आप ईको-फ्रैण्डली दीपावली मनाने जा रहे हैं तो क्यों न गिफ्ट भी फ्रैंडली दिए जाएं। इस बार अपनों को दें फिटनेस का खास तोहफा जो उन्हें सालों साल आपकी याद दिलाएगा।

diwali giftइंटेक्स फिटरिस्ट पल्ज
कीमत : 1,799 रुपये
खूबसूरत डिजाइन से लैस इंटेक्स फिटरिस्ट पल्ज को सिलिकन से तैयार किया गया है। इसमें दी गई ओएलईडी डिस्प्ले न सिर्फ समय बताती है बल्कि यह कैलोरी और यूजर द्वारा चले गए कदमों की भी जानकारी उपलब्ध कराती है। इसमें दिया गया हार्ट रेट सेंसर दिल की धड़कनों की एक दम सही जानकारी देता है। यह फिटनेस बैंड चार रंगों में उपलब्ध होगी। इस स्मार्टबैंड में 80 एमएएच की बैटरी है।

diwali giftजेब्रानिक्स जेब-फिट100
कीमत : 1,414 रुपये
भारतीय कंपनी जेब्रानिक्स ने भारत में जेब-फिट100 को हाल ही में लॉन्च किया है। यह फिटनेस बैंड नीला, काला, ग्रे और संतरी रंग में उपलब्ध है। यह शरीर में होने वाली सभी प्रतिक्रियाओं पर निगरानी रखता है और उसकी जानकारी डिस्प्ले पर दिखाता है। इसमें दी गई ओएलईडी स्क्रीन पर कैलोरी, कदम और सोने तक की जानकारी मिलती है। यह फिटनेस बैंड स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है। इसके बाद फोन पर आने वाले व्हाट्सएप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज और कॉल का नोटिफिकेशन बैंड की डिस्प्ले पर देखे जा सकते हैं।

diwali giftपेडोमीटर एप भी मददगार
गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में मिलने वाले वेट लॉस कोच एप को इंस्टॉल करने के बाद यूजर अपने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी फोन पर प्राप्त कर सकते हैं। यह एप लोकेशन का उपयोग करके बताता है कि यूजर ने एक दिन में कितनी पैदल कदमी की है। साथ ही इसमें दी गई खास तकनीक यह भी बताती है कि यूजर ने एक दिन में कितनी कैलोरी खत्म की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *